गोरखनाथ की विशेष पूजा अर्चना के बाद योगी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं
गोरखपुर: होली के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में महायोगी गुरु गोरखनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद अपने आप को स्वयं भभूत और अबीर का टीका लगाया। इस दौरान महाराज (योगी) ने वहां मौजूद सभी संत गणों को टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
CM योगी ने कहा सीएम योगी बाइट
इस दौरान सीएम योगी ने कहा, भारत के सशक्तिकरण के लिए हर नागरिक मिल करके आगे बढ़ सके। इस दृष्टि से सभी गिले-शिकवे दूर करते हुए एक नई सोच के साथ हम सब आगे बढ़ करके भारत की समृद्ध संस्कृत और अध्यात्मिक परंपरा को आगे बढ़ा सकें। होली का पर्व हमें इस बात की प्रेरणा दे रहा। इस दौरान योगी ने प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।