Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

फर्जी डिग्री मामले में मानव भारती विश्‍वविद्यालय के असिस्‍टेंट रजिस्‍ट्रार गिरफ्तार, एसआइटी ने की कार्रवाई

सोलन। मानव भारती विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री मामले में मनीष गोयल नाम के व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने बताया मनीष गोयल को कुछ कागजों में असिस्टेंट रजिस्ट्रार बताया गया है, जबकि अन्य दस्तावेजों में उन्हें और भी कई कार्यों की जिम्मेदारियां दी गई थीं। पुलिस ने उन्हें धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी और भी कई लोगों के गिरफ्तार होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस दिन-रात विश्वविद्यालय परिसर में फर्जी डिग्री मामले की जांच में जुटी हुई है। इस दौरान 100 से अधिक पुलिस बल मौके पर ही तैनात है।

अभी मौके पर एसआइटी के प्रभारी एसपी सोलन अभिषेक यादव सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं। मामले की पुष्टि एसपी सोलन अभिषेक यादव ने की है। उन्होंने कहा इस मामले में छानबीन चल रही है और भी कई लोगों के गिरफ्तार होने की संभावना है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मनीष गोयल मोहाली के मूल निवासी हैं, जो सोलन मानव भारती में कई पदों पर कार्य करते हैं।

स्टोर में मिले अनचैक अंशरशीट

मानव भारती विश्वविद्यालय के स्टोर में जांच के दौरान ऐसे अनेकों अांसर शीट यानी उत्तरपुस्तिकाएं मिली हैं, जिन्हें चेक ही नहीं किया गया है। ऐसे भी अांसरशीट मिले हैं, जिन्हें चेक तो किया गया है लेकिन उनके मार्किंग में कई तरह के झोल किए गए हैं। विश्वविद्यालय परिसर में कुछ ऐसे दस्तावेज भी मिले हैं जिन्हें अब यूजीसी द्वारा मान्यता नहीं थी।

एसआइटी दर्ज कर चुकी है एफआइआर

मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी के प्रभारी एसपी सोलन अभिषेक यादव का कहना है कि मानव भारती विश्वविद्यालय पर 420, 467, 468, 120बी आईपीसी के तहत तीन अलग अलग एफआईआर दर्ज हो चुकी है। विश्वविद्यालय में संबंधित दस्तावेजों व परिसर को सीज किया गया है। मामले की छानबीन चल रही है। जांच के दौरान उन्हें विश्वविद्यालय के स्टोर में कुछ डिग्रियां मिली हैं।