Logo
ब्रेकिंग
श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पहले दिन नकाली गई प्रभात फेरी। रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार  AJSU दस सीटों पर, BJP 68, JDU 2 और LJP एक सीट पर लड़ेगी चुनाव Jharkhand Election 2024 झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव, EC ने किया तारीखों का ऐलान, जाने झारखंड... रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार

छतरपुर में मोबाइल विस्फोट से 10 साल की छात्रा गंभीर रूप से घायल, इलाज के लिए ग्वालियर रेफर

छतरपुर: अगर आप मोबाईल स्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए चौंकाने वाली साबित हो सकती है और आप इसका शिकार भी हो सकते हैं। मामला छतरपुर जिले के राजनगर तहसील के बसारी गांव का है जहां कक्षा 5वीं में पढ़ने वाली 10 साल की नाबालिग किरण पटेल मोबाईल फटने से घायल हो गई जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उसका प्राईमरी इलाज के बाद ग्वालियर मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक किरण को मोबाइल में गेम का बहुत शौक है और वह मोबाइल चार्ज के लिए लगाए हुए थी। चार्ज होने पर जैसे ही वह पर मोबाइल उठाया और तभी अचानक विस्फोट हो गया जिससे उसके कान और दाहिनी आंख में गंभीर चोटें आईं है। खून से लथपथ किरण को परिजन जिला अस्पताल लेकर आये है। जहां आई सर्जन (आंखों के डॉक्टर) ने उसका चेकअप और प्राइमरी ट्रीटमेंट किया गया। यहां इलाज संभव नहीं था जिससे उसे ग्वालियर मेडिकल रैफर किया गया है।

घायल बच्ची के पिता लखन लाल पटेल की मानें तो किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि मोबाईल फट जाएगा। किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि कंपनी का मोबाइल इस तरह से फट जाएगा और जान के लाले पड़ जाएंगे। डॉक्टर जीएल अहिरवार का कहना है कि ब्लास्ट इतना तेज था कि उसकी आंख बचना लगभग मुश्किल सा है। आंख से लगातार खून बह रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

मामला चाहे जो भी हो पर इतना तो तय है कि यह घटना हमें और हमारे बच्चों को एक सीख देती है। मोबाइल देना बच्चों के जीवन के लिए घातक हो गया। अतः हमें आप सभी को इस घटना से सीख लेनी चाहिए जिससे आगामी समय में इस तरह की घटनाओं पर विराम लग सके।