Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी को मिली जमानत, 31 मार्च को होगी सुनवाई, हजारीबाग केस में हाईकोर्ट स... *हज़ारीबाग लोकसभा के लिये गर्व का विषय; सांसद जयंत सिन्हा जी को किया गया संसद रत्न पुरस्कार से सम्मान... रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में Yes Bank के फाउंडर राणा कपूर को देर रात किया गिरफ्तार

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन (Money laundering) के आरोपों में Yes Bank के संस्थापक राणा कपूर (Founder Rana Kapoor) को आधी रात को गिरफ्तार किया। शनिवार को करीब 15 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने रात तीन बजे राणा कपूर को गिरफ्तार किया। लंबी पूछताछ में ED ने राणा कपूर से येस बैंक के लेन-देन पर कई सवाल पूछे गए। ईडी ने उनके परिवार की कंपनियों और डीएचएफएल के बीच हुए ट्रांजेक्शन पर भी सवाल किए गए। बता दें कि ED ने शिकंजा कसते हुए शनिवार को Yes Bank के संस्थापक राणा कपूर से उनके तथा अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन के एक मामले में गहन पूछताछ की गई। अधिकारियों ने बताया कि कपूर को शनिवार दोपहर में बालार्ड एस्टेट स्थित एजैंसी के कार्यालय लाया गया।

प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार रात वर्ली इलाके में ‘समुद्र महल’ परिसर में राणा के आवास की तलाशी ली थी और उससे सख्त सवाल-जवाब किए। उन्होंने कहा कि कपूर के खिलाफ मामला घोटाले से प्रभावित DHFL से जुड़ा हुआ है, क्योंकि बैंक द्वारा कंपनी को दिया गया कर्ज कथित रूप से गैर-निष्पादित आस्तियां (एन.पी.ए.) घोषित कर दिया गया है। कपूर के खिलाफ धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पी.एम.एल.ए.) के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि Yes Bank के सभी खाताधारकों को घबराने या डरने की जरूरत नहीं है। उनका रुपया पूरी तरह से सुरक्षित है। जल्द यह संकट दूर हो जाएगा।

RBI भी कर सकता है 8,000-10,000 करोड़ की मदद
Yes Bank को बचाने के लिए RBI बड़ा कदम उठा सकता है। Yes Bank को वित्तीय मदद के तौर पर वह 8 से 10 हजार करोड़ रुपए दे सकता है। सूत्रों के मुताबिक यैस बैंक में नकदी का संकट दूर करने के RBI सैक्शन 17 के तहत यह रकम कर्ज के रूप में दे सकता है। इस रकम पर ब्याज मौजूदा दर से कम वसूला जा सकता है जिससे बैंक पर भार न पड़े।

nanhe kadam hide