आज महिलाएं संभालेंगी PM का ट्विटर अकाउंट, ‘नारी शक्ति’ विजेताओं से भी मिलेंगे मोदी
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट आज महिलाएं संभालेंगी। वहीं आज पीएम मोदी International Women’s Day पर नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात भी करेंगे और उनकी कहानियां सुनेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक पीएम मोदी लोक कल्याण मार्ग पर नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार सुबह राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे।
सरकार हर साल विशेष रूप से वंचित और कमजोर तबके की महिलाओँ के सशक्तीकरण के क्षेत्र में सराहनीय काम करने वाले लोगों, समूहों, संस्थानों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करती है। बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने पर विचार करने की बात कही थी। हालांकि उन्होंने मंगलवार को कहा था कि वह महिला दिवस (8 मार्च) पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंपेंगे जिनका जीवन एवं कार्य प्रेरणा देने वाला हो।