जम्मू-कश्मीर में मिले कोरोना वायरस के 2 संदिग्ध मरीज, संक्रमित होने की अधिक संभावना
जम्मू: जम्मू में कोरोना वायरस के 2 संदिग्ध मरीज मिले, जिनके पॉजिटिव होने की काफी संभावना है। दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है। दोनों ने डॉक्टरों की सलाह न मानते हुए अस्पताल छोड़ दिया था और बाद में उन्हें वापस लाया गया। वहीं जम्मू-कश्मीर में बायोमेट्रिक उपस्थिति पर 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी गई है।
कोरोना वायरस: चीन में 28 और लोगों की मौत
आपको बता दें कि चीन में कोरोना वायरस से शनिवार को 28 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस विषाणु से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,070 पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, इस वायरस के संक्रमण के 99 नए मामले सामने आये है। नए मामलों की संख्या इस वायरस के केन्द्र रहे हुबेई प्रांत के बाहर दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 25 नए मामले मध्य प्रांत के बाहर दर्ज किए गए हैं।