Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

जुस्‍को यूनियन का चुनाव 27 और 28 मार्च को, ये रही पूरी जानकारी

जमशेदपुर। जुस्‍को यूनियन का चुनाव 27 एवं 28 मार्च को होगा। इससे पूर्व  14 मार्च को जुस्को ग्रीन के प्रांगण में यूनियन की वार्षिक आमसभा होगी। आमसभा में  670 सदस्य शामिल होंगे।

जुस्‍को यूनियन के अध्‍यक्ष रघुनाथ पांडेय ने शुक्रवार को मीडिया से यूनियन चुनाव से जुड़ी जानकारी साझा की। उन्‍होंने बताया कि आमसभा में यूनियन की वर्तमान कार्यकारिणी का लेखा जोखा, आय-व्यय का ब्‍योरा रखा जाएगा और नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव की घोषणा होगी। उन्‍होंने बताया कि एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2023 तक की नई कार्यकारिणी के लिए 27 और  28 मार्च को चुनाव होगा।

सीके झा बने निर्वाची पदाधिकारी

रघुनाथ पांडेय ने बताया कि चुनाव के लिए निर्वाची  पदाधिकारी टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमेटी मेंबर सह टाटा स्टील कोक प्लांट के कर्मचारी सीएस झा को बनाया गया है जबकि सहायक चुनाव पदाधिकारी टाटा स्टील के सीआरएम के पूर्व कमिटी मेंबर सह कर्मचारी अश्विनी माथन को बनाया गया है। वही चुनाव समिति के लिए चार जुस्को कर्मचारियों का चयन जुस्को श्रमिक यूनियन की कमेटी मेंबर की बैठक में तय किया गया है।

सात साल के लिए होगा ग्रेड रिवीजन समझौता

पांडेय ने बताया कि जुस्को में पहली जनवरी 2018 से कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन लंबित है। कंपनी प्रबंधन ने मिनिमम गारंटीड बेनिफिट 9 फीसद देने को राजी है जबकि यूनियन 11 फीसद की मांग कर रही है। उन्‍होंने कहा कि यदि 14 मार्च से पहले समझौते के लिए प्रबंधन से सम्मानजनक प्रस्ताव मिला तो समझौता करेंगे नहीं तो चुनाव में जाएंगे। टाटा स्टील की तर्ज पर डीए फ्रीज होने के मामले में रघुनाथ पांडेय ने कहा कि  इस पर प्रबंधन की ओर से प्रस्ताव दिया गया है लेकिन सहमति नहीं बन पाई है।