उद्धव सरकार का पहला बजट-किसानों के लिए बड़ा ऐलान, 2 लाख तक का कर्ज माफ
मुंबईः महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार ने शुक्रवार को अपना पहला बजट पेश किया। वित्त मंत्री अजित पवार ने बजट पेश करते हुए किसानों के लिए जमकर योजनाओं का ऐलान भी किया। महाराष्ट्र सरकार के बजट में सबसे बड़ा ऐलान 7,000 करोड़ रुपए की कर्जमाफी का रहा। इसके साथ ही उद्धव सरकार ने महिलाओं के लिए हर जिले में एक महिला थाना बनाने का ऐलान भी किया। वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य के 2 लाख किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जाएगा। साथ ही अजित पवार ने आर्थिक सर्वे भी पेश किया जिसमें बताया गया कि इस बार महाराष्ट्र पर पिछली बार की तुलना में 57 हजार करोड़ रुपए ज्यादा का आर्थिक बोझ पड़ा है