जमशेदपुर के जुबली पार्क में प्रेमी युगल के छीनी चेन, विरोध करने पर घोंपा चाकू

जमशेदपुर। जमशेदपुर शहर में छिनतई गिरोह पूरी तरह सक्रिय है । इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को दोपहर बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क में देखने को मिला जहां एक प्रेमी युगल से तीन अपराधियों ने चेन की छीनतई कर ली । विरोध पर प्रेमी को चाकू मार घायल कर दिया।

घटना जुबली पार्क परिसर स्थित निक्को पार्क के गेट पर घटी , जहां मानगो क्षेत्र का एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था । इसी बीच तीन की संख्या में अपराधी वहां आ धमके और युवक के गले से चेन की छीनतई कर ली । साथ ही अपराधियों ने युवक पर चाकू से हमला भी कर दिया।।हालांकि स्थानीय लोगों की सजकता के कारण दो अपराधियों को स्थानीयों ने मौके पर ही धर दबोचा।इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुँची और इरशाद और उसके साथी को हिरासत में ले लिया। साथ ही चेन को भी बरामद कर लिया । पुलिस अपराधियों के तीसरे साथी की तलाश में जुटी हुई है ।
