Logo
ब्रेकिंग
अमित शाह पहुंचे हजारीबाग बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को दिया सलामी। Hazaribagh ऐसा तालाब जहां डुबकी लगाते ही त्वचा रोग से मिलता हैं निजात कोयलानगरी में दिनदहाड़े गो' लीकांड l संतालपरगना में राजनीतिक हलचल तेज l बाबूलाल के बयान के बाद प्रदीप यादव का पलटवार प्रधानमंत्री मोदी ने किया देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन l Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज

जेट एयरवेज के पूर्व CEO नरेश गोयल के घर पर ED की छापेमारी

नई दिल्ली: जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ नरेश गोयल के मुंबई स्थित घर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। इससे पहले बुधवार सुबह ईडी ने नरेश गोयल को समन भेजा था। इससे पहले ईडी ने फेमा (FEMA) के तहत कार्रवाई करते हुए कई जगह छापेमारी की थी। नरेश गोयल के सहयोगियों के घर पर भी छापेमारी की गई थी।

ईडी ने नरेश गोयल के खिलाफ नया केस दर्ज किया है। ईडी के शीर्ष अधिकारी अब भी नरेश गोयल के मुंबई स्थित घर में मौजूद हैं और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। नरेश गोयल से भी पूछताछ की जा रही है।