दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में पहुंचे राहुल गांधी, लोगों से मिल कर जान रहे उनका हाल
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार की शाम को दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में पहुंचे। यहां राहुल गांधी लोगों से बातचीत कर वहां के हालात का जायजा ले रहे हैं। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी साथ में हैं। दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिलों में हुई हिंसा के बाद अब जनजीवन सामान्य हो रहा है। यहां बीते दिनों हुई हिंसा में काफी नुकसान हुआ है। हिंसा में अब तक मरने वालों की संख्या 50 पहुंच चुकी है। इसी हिंसा में कई लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस हिंसाग्रस्त इलाकों में लगातार निगरानी रख रखी है। वहीं कई इलाकों में पुलिस और अन्य सुरक्षा बल फ्लैग मार्च कर रहे हैं।