Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान रामगढ में मनाई गयी गांधी जयंती इसी पावन धरती पर 1940 में महात्मा गांधी का हुआ था आगमन

संसद की सुरक्षा बैरियर से टकराई बीजेपी सांसद की गाड़ी, जवानों ने संभाला मोर्चा

नई दिल्ली: संसद भवन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था उस समय एक्शन मोड़ पर आ गई जब कौशांबी से बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर की गाड़ी सुरक्षा बैरियर से टकरा गई। सारे सुरक्षा उपकरण स्वत: एक्टिव हो गए और सुरक्षा बलों ने संसद में प्रवेश करने वाले मुख्य गेट पर मोर्चा संभाल लिया। यह हादसा सुबह साढे 9 बजे हुआ।

बता दें कि विनोद कुमार सोनकर की गाड़ी संसद परिसर में गेट नंबर एक से प्रवेस करते हुए सुरक्षा बैरियर से हल्की सी टकरा गई थी। गाड़ी के बैरियर से टकराते ही संसद की सुरक्षा के लिए लगाए गए उपकरण अपने आप एक्टिव हो गए और सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया।

बता दें कि संसद पर आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा व्यवस्था को बेहद सख्त बना दिया गया है। ऐसी व्यवस्था की गई है कि संसद भवन परिसर के बाहरी गेट पर किसी गाड़ी के टकराने से आगे लोहे के नुकीले ब्रेकर निकल जाते हैं। इस बार भी सुरक्षा बैरियर से टकराने के बाद सांसद की गाड़ी आगे बढ़ी तो नुकीले ब्रेकर से टकरा गई और उसके टायर फट गए। संसद भवन परिसर में थोड़ी देर के लिए सारे सुरक्षा मानक अलर्ट मोड में आ गए।