Logo
ब्रेकिंग
अमित शाह पहुंचे हजारीबाग बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को दिया सलामी। Hazaribagh ऐसा तालाब जहां डुबकी लगाते ही त्वचा रोग से मिलता हैं निजात कोयलानगरी में दिनदहाड़े गो' लीकांड l संतालपरगना में राजनीतिक हलचल तेज l बाबूलाल के बयान के बाद प्रदीप यादव का पलटवार प्रधानमंत्री मोदी ने किया देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन l Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज

सोशल साइट पर छाए सिद्धार्थ-शहनाज, दीपवीर-विरुष्का पीछे छोड़ टिक टाॅक पर मिले 100 करोड़ व्यूज

मुंबई: रियालिटी शो ‘बिग बॉस 13’ की क्यूट जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की प्यार भरी नोंक झोंक को फैंस काफी पसंद करते हैं। फैंस ने इस कपल को सिडनाज नाम दिया है। उनकी कई वीडियोज सोशल साइट पर वायरल होती रहती हैं।

फैंस पर ‘सिडनाज’ का इतना नशा है कि इंस्टा से लेकर टिक टाॅक पर इस कपल की वीडियोज छाईं रहती हैं। वहीं हाल ही में अख ऐसी खबर सामने आई है जो शहनाज और सिद्धार्थ के फैंस के चेहरे पर खुशी ले आएगी।

Bollywood Tadka

दरअसल, हाल ही में खबर आई है कि #SidNaaz के  टिक टाॅक पर 1 बिलियन यानि 100 करोड़ व्यूज हो गए हैं। इसके साथ ही कपल ने दीपवीर-विरुष्का के हैशटैग को पीछे छोड़ दिया है।

सिद्धार्थ से शादी करना चाहती हैं शहनाज 

बता दें कि बिग बॉस के घर में भी सिद्धार्थ और शहनाज के बीच काफी क्लोज बॉन्डिंग देखी गई। शहनाज ने शो में सभी के सामने यह तक कहा था कि उन्हें सिद्धार्थ से प्यार है और वह बिग बॉस के घर में सिर्फ उन्हें ही जीतने आई हैं। इसके अलावा शहनाज ने फैंस के साथ चैट करते वक्त शहनाज ने कहा था कि अगर सिद्धार्थ शादी के लिए हां कर दें तो वह उनसे शादी कर लेंगी। इतना ही नहीं शहनाज अपने स्वयंवर में भी वह कह चुकी हैं कि सिद्धार्थ के रहते वह किसी और का हाथ नहीं थाम सकतीं।

शादी के सवाल पर सिद्धार्थ ने दिया ऐसा जवाब 

हाल ही में सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान अपने शादी के प्लान्स पर खुलकर बात की थी। फैंस ने जब सिद्धार्थ से पूछा कि वह कब शादी कर रहे हैं और उन्हें कैसी लड़की चाहिए। इस पर सिद्धार्थ ने जवाब दिया-‘शादी के बारे में क्या बताऊं। शादी के लिए लोग चाहिए होते हैं। अब शीला तो हूं नहीं जो खुद से प्यार जताऊं।’

काम की बात करें तो  ‘बिग बॉस’ खत्म होने के बाद शहनाज ‘मुझसे शादी करोगे’ में बिजी हैं। इसी शो में वह अपना दूल्हा ढूंढ़ रही हैं और शो में शामिल हुए कंटेस्टेंट उन्हें इप्रेस करने के लिए जी-जान से जुटे हैं। वहीं सिद्धार्थ अपने अपकमिंग प्रोजैक्ट्स में बिजी हैं।