सोशल साइट पर छाए सिद्धार्थ-शहनाज, दीपवीर-विरुष्का पीछे छोड़ टिक टाॅक पर मिले 100 करोड़ व्यूज

मुंबई: रियालिटी शो ‘बिग बॉस 13’ की क्यूट जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की प्यार भरी नोंक झोंक को फैंस काफी पसंद करते हैं। फैंस ने इस कपल को सिडनाज नाम दिया है। उनकी कई वीडियोज सोशल साइट पर वायरल होती रहती हैं।

फैंस पर ‘सिडनाज’ का इतना नशा है कि इंस्टा से लेकर टिक टाॅक पर इस कपल की वीडियोज छाईं रहती हैं। वहीं हाल ही में अख ऐसी खबर सामने आई है जो शहनाज और सिद्धार्थ के फैंस के चेहरे पर खुशी ले आएगी।

दरअसल, हाल ही में खबर आई है कि #SidNaaz के टिक टाॅक पर 1 बिलियन यानि 100 करोड़ व्यूज हो गए हैं। इसके साथ ही कपल ने दीपवीर-विरुष्का के हैशटैग को पीछे छोड़ दिया है।
सिद्धार्थ से शादी करना चाहती हैं शहनाज
बता दें कि बिग बॉस के घर में भी सिद्धार्थ और शहनाज के बीच काफी क्लोज बॉन्डिंग देखी गई। शहनाज ने शो में सभी के सामने यह तक कहा था कि उन्हें सिद्धार्थ से प्यार है और वह बिग बॉस के घर में सिर्फ उन्हें ही जीतने आई हैं। इसके अलावा शहनाज ने फैंस के साथ चैट करते वक्त शहनाज ने कहा था कि अगर सिद्धार्थ शादी के लिए हां कर दें तो वह उनसे शादी कर लेंगी। इतना ही नहीं शहनाज अपने स्वयंवर में भी वह कह चुकी हैं कि सिद्धार्थ के रहते वह किसी और का हाथ नहीं थाम सकतीं।
शादी के सवाल पर सिद्धार्थ ने दिया ऐसा जवाब
हाल ही में सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान अपने शादी के प्लान्स पर खुलकर बात की थी। फैंस ने जब सिद्धार्थ से पूछा कि वह कब शादी कर रहे हैं और उन्हें कैसी लड़की चाहिए। इस पर सिद्धार्थ ने जवाब दिया-‘शादी के बारे में क्या बताऊं। शादी के लिए लोग चाहिए होते हैं। अब शीला तो हूं नहीं जो खुद से प्यार जताऊं।’
काम की बात करें तो ‘बिग बॉस’ खत्म होने के बाद शहनाज ‘मुझसे शादी करोगे’ में बिजी हैं। इसी शो में वह अपना दूल्हा ढूंढ़ रही हैं और शो में शामिल हुए कंटेस्टेंट उन्हें इप्रेस करने के लिए जी-जान से जुटे हैं। वहीं सिद्धार्थ अपने अपकमिंग प्रोजैक्ट्स में बिजी हैं।