Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

पुलिस ने विधायक ढुलू के ससुराल के बाद रांची आवास पर मारा छापा, भाजपा ने भिजवाया आत्मसमर्पण का संदेशा

धनबाद। गिरफ्तारी के डर से भूमिगत भाजपा विधायक ढुलू महतो की तलाश में पुलिस हर उस संभावित ठिकाने को खंगाल रही है जहां वह छिपे हो सकते हैं। पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की मध्य रात विधायक ढुलू महतो के रांची स्थित आवास पर छापेमारी की। हालांकि आवास के दरवाजे पर ताला लटका हुआ था। पुलिस आवास के बाहर खड़े होकर फोटोग्राफी कराई और वापस धनबाद लाैट गई।

अब तक 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापा 

19 फरवरी, 2020 से धनबाद पुलिस ढुलू के पीछे पड़ी है। पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार करने के लिए उनके चिटाही स्थित आवास पर छापेमारी की तो वह भाग निकले। इसके बाद से विधायक ढुलू महतो भागे चल रहे हैं। पुलिस उनके पीछे पड़ी है। अब तक पचास से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है। पुलिस विधायक के घर से लेकर ससुराल तक खंगाल चुकी है। बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में उनके एक-एक समर्थकों के घरों में छापेमारी की जा रही है। जिस तरह से छापेमारी की जा रही है उसे देख भाजपा कतरास मंडल अध्यक्ष प्रभात मिश्र ने तंज कसा है-अब पुलिस विधायक को वोट देने वाले एक-एक मतदाता से भी पूछताछ कर सकती है।

सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की 

भाजपा विधायक ढुलू महतो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। सोमवार की रात पुलिस टीम ढुलू के ससुराल बोकारो जिला अंतर्गत चोफान बस्ती में छापेमारी की, लेकिन ढुलू नहीं मिले। पुलिस ने उनके रिश्तेदारों से ढुलू को सरेंडर करवाने को कहा। सरेंडर नहींं करने पर उसके घर की कुर्की करने की बात कही। पुलिस ढुलू समर्थक बलराम चौबे की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आए। पुलिस का कहना था कि अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया था। एक अन्य मामले में बरोरा पुलिस जावेद अंसारी उर्फ भौंरा को गिरफ्तार किया। बाघमारा विधायक ढुलू महतो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम रांची में चुटिया स्थित आवास पर मंगलवार और बुधवार की रात छापेमारी की लेकिन वे नही मिले। पुलिस खाली हाथ लौट गई। विधायक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग अलग टीम छापेमारी में लगी हुई है जिसका नेतृत्व डीएसपी नितिन खंडेलवाल कर रहे हैं।

भाजपा ने भिजवाया आत्मसमर्पण का संदेशा 

विधायक ढुलू के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के बाद स्थानीय स्तर पर भाजपा नेता भले ही विरोध कर रहे हैं लेकिन प्रदेश नेतृत्व खामोश है। विधायक पर भाजपा की महिला नेता के साथ ही दुष्कर्म की कोशिश का मामला चल रहा है। इस मामले में भी पुलिस तलाश रही है। इस मामले को लेकर भी भाजपा असमंजस में है। वह खुलकर विधायक के पक्ष में खड़ा होती है तो सत्ता पक्ष घेराबंदी कर सकता है। इसे लेकर भाजपा फूंकफूंक कर कदम उठा रही है। सूत्रों के अनुसार भाजपा ने विधायक ढुलू को उनके आदमियों के माध्यम से आत्मसमर्पण का संदेशा भिजवाया है। भाजपा का मानना है कि ढुलू को भागने के बजाय आत्मसमर्पण कर कानून का सामना करना चाहिए। ढुलू महतो ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत में अर्जी लगा रखी है। जानकारों का कहना है कि जमानत मिल गई तो ठीक नहीं तो वे आत्मसमर्पण करेंगे।