Logo
ब्रेकिंग
चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, 5 गाड़ी की टक्कर, घंटों रहा घाटी जाम रजरप्पा में भव्य गंगा आरती,झारखंड के राज्यपाल भी रहे मौजूद। समर कैंप में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल l झारखण्ड के राज्यपाल पहुंचे रामगढ़, सुनी ग्रामीणों की समस्या, किया ऑन द स्पॉट समाधान l हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर दर्दनाक घटना, 25 हजार वोल्ट के तार से छह जलकर हुए राख l प्रदेश के दो टॉपर बने मुख्य अतिथि और की यामाहा स्कूटर रे जेड आर की लांचिंग l पूर्व विधायक ने रामगढ़ थाना में दिया धरना, लगाए गंभीर आरोप, समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ किया बाहर l गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ कि छात्रा दिव्या बनी झारखंड टॉपर। नव नियुक्त डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा के सम्मान में प्रधान डाकघर में कार्यक्रम आयोजित l अनियमित पेयजल आपूर्ति होने से कुजू के ग्रामीण परेशान, तीनों पंचायत के मुखियाओं के साथ ग्रामीणों ने क...

‘बागी 3’ के रिलीज़ से पहले टाइगर श्रॉफ ने बताया, क्यों पिटी ‘SOTY 2’

नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ 6 मार्च को पर्दे पर जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे। उनकी इमेज़ भी एक एक्शन हीरो बन चुकी है। इससे पहले साल 2019 में आई ‘वॉर’ में वह इस बात को साबित कर चुके हैं। ‘वॉर’ बॉक्स ऑफ़िस के हिसाब से साल की सबसे बड़ी फ़िल्म रही। हालांकि, उनकी फ़िल्म ‘स्टूडेंट्स ऑफ़ दी ईयर 2’ उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाई, जैसा कि उम्मीद लगाई जा रही थी। अब इसको लेकर एक्टर टाइगर श्रॉफ का बयान सामने आया है।

टाइगर श्रॉफ ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि आखिरकार उनकी फ़िल्म दर्शकों से कनेक्ट क्यों नहीं कर पाई। उन्होंने कहा, ‘मुझे मेरे फैंस से काफी फीडबैक मिला। उन्होंने (फैंस) कहा कि हम यह देखने के आदी हैं कि कैसे एक वन मैन आर्मी अकेले ही सबको हरा देता है। वहीं, यहां आप कॉलेज में पिट रहे हैं। हम इसे बर्दास्त नहीं कर सके।’  टाइगर ने आगे कहा ‘मुझे लगता है कि यह मेरी ही ग़लती है कि मैं इसे आसानी से अंज़ाम नहीं दे सका।’

टाइगर ने अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘बागी 3’ को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा ‘बिना किसी इमोशन और कारण के एक्शन मूवी किसी शो पीस की तरह है। एक बार जब एक्शन के लिए उचित कारण मिल जाए, तो वह दोगुना हो जाता है। दर्शक भी इससे अधिक जुड़ जाते हैं और फ़िल्म से जुड़ाव महसूस कर सकते हैं।’ फ़िल्म को लेकर उन्होंने आगे कहा, ‘यहां मैन वर्सेस मैन, मैन वर्सेस मशीन और मैन वर्सेस नेचर है। मैं इसमें हेलीकॉप्टर और टैंक्स से लड़ रहा हूं। ट्रेलर में जितने भी एक्शन देखने को मिले हैं वो सभी लाइव हैं। फ़िल्म में वीएफक्स का इस्तेमाल बहुत कम किया गया है। इसका पूरा क्रेडिट अहमद सर और साजिद सर को जाता है।’

आपको बता दें कि ‘बागी 3’ ‘बागी’ फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फ़िल्म है। इससे पहले दोनों ही फ़िल्मों में टाइगर श्रॉफ काम कर चुके हैं। इस फ़िल्म को अहमद ख़ान डायरेक्ट किया है। अब देखना है कि दर्शक इस फ़िल्म को कैसा रिस्पॉन्स देते हैं?

nanhe kadam hide