सीबीआइ ने कर्नाटक के भाजपा नेता की हत्या में छह को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। सीबीआइ ने कर्नाटक के भाजपा नेता योगेश गौड़ा की हत्या में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। धारवाड़ निवासी योगेश जिला पंचायत सदस्य थे।
अधिकारियों ने बताया कि योगेश की हत्या के मामले में दिनेश, सुनील, नूतन, अश्वथ, शाहनवाज और नजीर अहमद को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआइ ने पिछले साल सितंबर में इस मामले की जांच शुरू की थी। आरोपितों को सोमवार को विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिनों की सीबीआइ हिरासत में भेज दिया गया। सीबीआइ के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया, ‘एजेंसी ने 20 नवंबर 2019 को एक आरोपित को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद 29 फरवरी 2020 को छह आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं।’ कर्नाटक पुलिस इस मामले में छह आरोपितों के खिलाफ नौ सितंबर 2016 को आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।
योगेश सप्तपुरा में जिम का संचालन करते थे। वहीं 15 जून 2016 को उनकी हत्या कर दी गई थी। हत्या का मुख्य आरोपित बासवराज शिवप्पा मुत्तगी पहले योगेश का दोस्त था। बाद में दोनों के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता हो गई थी। जमीन खरीद को लेकर दोनों में विवाद भी हो गया था।