Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

मोदी के ऐलान से सोशल मीडिया यूजर्स शॉक्ड, पीएम से अपील- सर प्लीज ट्विटर न छोड़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जैसे ही 8.56 मिनट पर चौंकाने वाला ट्वीट कर कहा कि आने वाले रविवार को मैं फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सभी सोशल साइट्स से हटने का विचार कर रहा हूं। आप सभी को पोस्ट करता रहूंगा।’ पीएम मोदी ने रात जैसे ही इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी, ट्विटर पर ट्वीट्स की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने उनसे अनुरोध करते हुए कहा है कि वो ऐसा ना करें। वहीं कई लोगों ने यह भी कहा है कि आप ऐसा नहीं कर पाएंगे।

जाहिर है सोशल साइट्स पर पीएम मोदी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। केवल ट्विटर पर उनके 5 करोड़ 33 लाख फॉलोअर्स हैं। द स्किन डॉक्टर नाम के एक ट्विटर यूजर ने कहा, कितने रिट्वीट करूं जिससे कि आप यह विचार छोड़ देंगे।
PunjabKesari
अंकित जैन नाम के एक यूजर ने फिल्म कुछ-कुछ होता है का एक शॉट पोस्ट किया है और लिखा है तूसी ना जाओ।

नरेंद्र मोदी फैन नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी मैं आपकी वजह से ही ट्विटर पर आया, आप ही एक मात्र कारण थे, और आज मेरा सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाला मोदी फैन पेज बन चुका है, सर प्लीज ट्विटर ना छोड़े, We Love You Modiji।’
PunjabKesari
गब्बर नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘आह, अब टिकटॉक पर फोकस रहेगा।’ व्योम श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘सर जी, आपके भी एग्जाम आ गए क्या?’ सागर ने लिखा है, ‘नहीं हो पाएगा, मैं खुद तीन-चार बार कोशिश कर चुका हूं।’
PunjabKesari
जाहिर है पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़ने का एक नया रास्ता तैयार किया है। जिसके बाद बाकी के राजनीतिक दलों ने भी उनके तरीके को अपनाया। आज के दौर में ऐसी कोई पार्टी नहीं है जो सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं है।

पीएम मोदी की सोशल साइट्स पर लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उनके इस ट्वीट पर पिछले एक घंटे में 35 हजार लोगों ने कमेंट किया है, 19 हजार लोगों ने रिट्वीट किया है और 57 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है।

बता दें, पीएम मोदी को फेसबुक पर लगभग साढ़े चार करोड़, इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ 52 लाख लोग फॉलो करते हैं। वहीं यूट्यूब पर पीएम मोदी को 45 लाख लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है।

nanhe kadam hide