Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

BCCL सुरक्षाकर्मी की हत्या कर चेकनाका में लटकाया शव, संयु्क्त मोर्चा ने छेड़ा आंदोलन

पंचेत। BCCL CV एरिया-12 के दहीबाड़ी परियोजना के चेकनाका में रविवार की रात सुरक्षा गार्ड कलाई मुंडा का शव लटकता हुआ मिला। परिजनों और परियोजना के कर्मचारियों का आरोप है कि सुरक्षा गार्ड की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को चेकनाका में लटका दिया गया। पुलिस भी परिस्थितिजन्य साक्ष्य को देखते हुए मामले को संदिग्ध मान रही है। सुरक्षा गार्ड के आश्रित को बीसीसीएल में नियोजन देने की मांग को लेकर परियोजना के कर्मचारियों ने धरना दिया।

दहीबाड़ी परियोजना में सुरक्षा गार्ड कलाई मुंडा के कल्याण चक स्थित चेकनाका में तैनात थे। रविवार रात लगभग 10 बजे पता चला कि गार्ड का शव शेड के अंदर लटका पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पर पहुंच कर जांच की। इधर संयुक्त मोर्चा ने पुलिस को शव उठने नही दिया। सोमवार सुबह नियोजन एवं फेटल दुर्घटना की मांग को लेकर परियोजना का उत्पादन ठप कर दिया और धरने पर बैठ गये। मोर्चा के कहना है कि गार्ड की हत्या की गई है। प्रबंधन फैटल दुर्घटना का लाभ के साथ तत्काल नियोजन दे। लेकिन, प्रबंधन नियोजन देने को तैयार नहीं है। इस कारण घटनास्थल पर ही शव पड़ा है। परियोजना प्रबंधन और संयुक्त मोर्चा के बीच गतिरोध को खत्म करने के लिए बातचीत चल रही है।

शव को देख कर कोई भी कह सकता है कि सुरक्षा गार्ड ने फांसी नही लगाई है। कहीं दूर हत्या कर यहां लटकाया गया है। मृतक का पैर जमीन से सटा हुआ है। पुलिस भी इसे संदेहास्पद मौत मान रही है। मृतक का गमछा उसके कंधे पर सही सलामत है। जमीन से पैर लगे होने के कारण फांसी की स्थिति में छटपटाहट निशान जरूर होते। जमीन पर कोई निशान नहीं है।

खुद टूट कर गिर गया शव

मृतक कलाई मुंडा का शव जिस रस्सी के सहारे टांगा हुआ था, वह सोमवार करीब 11 बजे अपने आप टूट गई।  रस्सी टूटने से शव जमीन पर गिर पड़ा।