जिला जज की बर्खास्तगी की मांग को लेकर अनशन पर बैठे 11 अधिवक्ता
पलामू। पलामू जिला व्यवहार न्यायालय के प्रभारी प्रधान जिला जज पंकज कुमार द्वितीय को बर्खास्त करने की मांग को लेकर पलामू जिला बार एसोसिएशन ने सोमवार से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया है। अनशन पर अधिवक्ता रामदेव प्रसाद यादव, ज्ञानरंजन, अनुज कुमार त्रिपाठी, मोहम्मद जावेद अख्तर, शंकर कुमार, सत्य प्रकाश दुबे, नवीन चंद्र अग्रवाल, अरुण कुमार, प्रभु दयाल गुप्ता, विनायक कुमार प्रियदर्शी व सुधा कुमारी शामिल हैं। बार एसोसिएशन की मांग है कि पलामू के प्रभारी प्रधान जिला जज पंकज कुमार द्वितीय को अविलंब बर्खास्त किया जाए। उन्होंने कॉलर पकड़कर पलामू जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी को पीटा था। मालूम हो कि उक्त घटना के खिलाफ 15 फरवरी से पलामू जिला बार एसोसिएशन ने जिला व्यवहार न्यायालय के सभी अदालतों का कार्य बहिष्कार कर रखा है।