कांग्रेस MP राम्या का आरोप- भाजपा सदस्य ने मुझे पीटा…लोकसभा स्पीकर से की शिकायत
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास ने सोमवार को लोकसभा में भाजपा सदस्य जसकौर मीणा पर अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। बिरला के समक्ष की गई लिखित शिकायत में राम्या ने कहा, ‘‘2 मार्च को दोपहर 3 बजे लोकसभा में भाजपा सदस्य जसकौर मीणा द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई।”
उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या मेरे साथ ऐसा बार-बार इसलिए होता है क्योंकि मैं एक दलित और महिला हूं?” राम्या ने कहा कि संबंधित भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। दरअसल, लोकसभा में विपक्ष के सदस्यों ने दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए भारी हंगामा किया और इस दौरान कांग्रेस एवं भाजपा सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी।