पटियाला कोर्ट का बड़ा फैसला- डेथ वारंट पर रोक नहीं, कल सुबह 6 बजे फांसी का फैसला कायम

नई दिल्लीः फांसी को टालने के लिए निर्भया के गुनहगार नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं लेकिन उनका हर दांव फेल हो रहा है। इसी के तहत दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषी पवन और एक अन्य दोषी अक्षय सिंह की डेथ वारंट पर रोक लगाने वाली अर्जी खारिज कर दी है। कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करते हुए कहा कि दोषियों का डेथ वारंट रद्द नहीं होगा।

दोनों दोषियों ने शुक्रवार को अर्जी दायर की थी जिस पर हाउस कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी कर अधिकारियों को जवाब देने को कहा था। हालांकि दोषियों की फांसी पर अब भी संशय बना हुआ है क्योंकि दोषी अक्षय ने एक बार फिर से राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल की है। उसने पांसी को उम्र कैद में तब्दील करने को कहा है। दूसरी तरफ पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले पर निर्भया की मां ने खुशी जताई है।
