नक्सल प्रभावित गांव में सड़क निर्माण के लिए कैंप, छत्तीसगढ़ पुलिस की पहल
रायपुर। नक्सलवाद से निपटने के लिए बहु-प्रचारित रणनीति के तौर पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रभावित जिला बस्तर के महत्वपूर्ण गांव में एक कैंप की शुरुआत की है जो क्षेत्र में सड़क निर्माण में मदद करेगा। सड़क के विकसित हो जाने के बाद ये न केवल नक्सल गतिविधियों को खत्म करेगा बल्कि सूदूर गांवों में रहने वाले आदिवासियों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा। यह जानकारी बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने दी। यह पुलिस कैंप बोडली गांव (Bodli village) में इस साल के शुरुआत में की गई।