Logo
ब्रेकिंग
IT Raid कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर मिले 300 करोड़ पर Ex Mla ने कही बड़ी बात माओवादी समर्थक को पुलिस ने किया गिरफ्तार l Mla जे.पी पटेल ने कोंग्रेसी सांसद धीरज साहू के मामले में ईडी द्वारा जांच की मांग की l राज्य सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें : सुधीर मंगलेश 10 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल में अंतर सदन खेल प्रतियोगिता के फ़ाइनल्स आयोजित Gumla नाराज ग्रामीणों ने सड़क का काम कर रहे वाहनों को रोका। Gumla में नौ पड़हा जतरा का हूआ आयोजन। हजारीबाग सड़क दुर्घटना में करीब एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे हुए घायल कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर नोटों की गड्डियां, गिनते-गिनते मशीनें खराब

रघुबीर यादव की पत्नी का नंदिता दास पर सनसनीखेज आरोप, पति के साथ था अफेयर

नई दिल्लीl फिल्म एक्टर रघुबीर यादव अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं क्योंकि उनकी पत्नी पूर्णिमा ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दायर की हैंl पूर्णिमा से स्पॉट बॉय ने बात की और उन्होंने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किएl पूर्णिमा ने अपनी मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि पति रघुबीर यादव से उन्होंने कोर्ट में 10 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता और 1 लाख महीने के मेंटेनेंस की मांग की है।

इस बारे में आगे पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘रघुबीर संजय मिश्रा की पत्नी रोशनी आचार्य के साथ रह रहे हैं। उन्होंने खुद कोर्ट में बताया है कि दोनों का एक 14 साल का बेटा भी हैl उनकी शादी के 7 साल बाद चीजें गलत होने लगीं। रघुबीर को नंदिता दास से प्यार हो गया था। इसके बाद फिर रघु नंदिता को जबलपुर में अपने माता-पिता के पास ले गया और तलाक के लिए अर्जी दी। जाहिर है दोनों शादी करना चाहते थे।’

यह पूछे जाने पर की दोनों ने शादी क्यों नहीं की? इसपर उन्होंने कहा, ‘नंदिता ने रघुबीर को छोड़ दिया क्योंकि उन्हें किसी और से प्यार हो गया था। इसके अलावा कई लोगों ने नंदिता को बताना शुरू कर दिया था कि वह रघुबीर के साथ घर नहीं बसा पाएंगी क्योंकि यह रिश्ता सफल नहीं हो पाएगा।’

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस बीच उनका पूरा ध्यान अपने बेटे को बड़ा करने में लगा रहा। कुछ समय बाद रघुबीर गोरेगांव में रहने लगे। फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा भी उसी बिल्डिंग में रहते थे। वे संजय को लंच / डिनर के लिए आमंत्रित करते थे। रघुबीर उनके फ्लैट में जाने लगा और संजय की पत्नी रोशनी के साथ उनकी मित्रता हो गई।

इसके बाद रोशनी गर्भवती हो गई और उसने संजय से कहा कि वह उनसे तलाक लेना चाहती है। बार-बार फोन करने के बावजूद नंदिता दास ने इसपर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैं। वहीं रघुबीर यादव भी पूर्णिमा के दावे पर चुप्पी साधे रहे।