Logo
ब्रेकिंग
अमित शाह पहुंचे हजारीबाग बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को दिया सलामी। Hazaribagh ऐसा तालाब जहां डुबकी लगाते ही त्वचा रोग से मिलता हैं निजात कोयलानगरी में दिनदहाड़े गो' लीकांड l संतालपरगना में राजनीतिक हलचल तेज l बाबूलाल के बयान के बाद प्रदीप यादव का पलटवार प्रधानमंत्री मोदी ने किया देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन l Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज

सोनभद्र खदान हादसाः मरने वाले मजदूरों की संख्या हुई 5, CM ने 4 लाख मुआवजा देने का किया ऐलान

सोनभद्रः उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा खनन क्षेत्र स्थित एक पत्थर की खदान खिसकने से हुए हादसे में मरने वाले मजदूरों की संख्या 5 हो गई है। आज सुबह 3 और मजदूरों का शव बरामद कर लिया गया है। बता दें कि इसके पहले शनिवार को 2 और मजदूरों को मृत अवस्था में निकाला जा चुका है। हादसे के बाद से ही मलबा हटाने का काम लगातार तेजी से चल रहा है।
PunjabKesari
CM ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का किया ऐलान
खनन क्षेत्र स्थित एक पत्थर की खदान में हुए हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये  व घायलों को 50-50 हजार रूपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही CM ने घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने घायल मजदूरों के इलाज मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने का आदेश दिया है।

खदान में कई मजदूरों के दबे होने की आशंकाः DM
वहीं दुर्घटनास्थल पर पहुंचे DM ने बताया कि ‘खदान में अभी कई और मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पोकलेन मशीन आदि की मदद से मलवा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य में राष्ट्रीय आपदा राहत बल की भी मदद ली जा रही है। वहीं सुरक्षा के बीच उसे भी खंगाल कर अन्‍य मजदूरों के वहां होने की संभावना की पड़ताल करने के बाद ही राहत और बचाव कार्य कर रही टीम हटेगी।