शाहीन बाग में धारा 144 लागू, दिल्ली पुलिस ने जारी किया नोटिस

नई दिल्लीः नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच रविवार सुबह से यहां धारा 144 लागू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी कहा कि इस क्षेत्र में न इकट्ठे हों, न ही प्रदर्शन करें, इस आदेश को न मानने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि शाहीन बाग में अढ़ाई महीने से लगातार महिलाएं धरने पर बैठी हुई हैं और नागरिकता कानून को हटाने की मांग कर रही हैं। वहीं इस मामले की सुनवाई अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त वार्ताकर भी प्रदर्शनकारियों को धरना खत्म करने के लिए मनाने में असफल रहे।
