Jharkhand: शनिवार को बाबा नगरी में रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जनता की सुविधा के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार
देवघर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के देवघर आगमन के दौरान शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बहाल करने को लेकर प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किया जा रहा है। राष्ट्रपति 29 फरवरी को देवघर आएंगे। वे यहां बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करेंगे। उनका आगमन देवघर के कुंडा एयरपोर्ट पर होगा और इसके बाद वे परिसदन जाएंगे। वहां से उनका आगमन बाबा मंदिर में होगा। ऐसे में राष्ट्रपति का काफिला जिन मार्गों से होकर गुजरेगा उन मार्गों पर प्रशासन की ओर से समय निर्धारित कर आवागमन को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
राष्ट्रपति के दाैरे के दाैरान देवघर शहर में घरों से निकलने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है। सुरक्षा कारणों से कई मार्गों को बंद किया गया है। ऐसे में घर से निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान की जानकारी प्राप्त कर लें। प्लान की जानकारी होने पर परेशानी नहीं होगी।
- राष्ट्रपति के दाैरे के दाैरान देवघर का ट्रैफिक प्लान
- समय 12 बजे से 2.30 बजे तक
- प्रवेश निषेध बिन्दु संबंधित मार्ग
- कर्णकोल मोड़ देवघर सारवाॅ पथ
- पाण्डेय पान दुकान मधुपुर पथ
- पुराना कुंडा थाना कुंडा-तपोवन पथ
- सारवाॅ मोड़ सारवाॅ-बस पडा़व पथ
- बाजला चौक बाजला चौक-देवसंघ मोड़
- बाजला चौक सुभाष चौक पथ
- डीएवी तिराहा तिराहा-बजरंग चौक पथ
- राय कंपनी मोड़ राय कंपनी मार्ग-मदरसा पथ
- काॅग्रेस मोड़ कांग्रेस मोड़-वीआईपी चौक पथ
- पटेल चौक मुख्य पथ के इतर दोनों पथ
- जलसार मोड़ जलसार मोड़-जोडा़ तालाब पथ
- समय 12.45 बजे से 2.30 बजे तक
- जलसार मोड़ जलसार मोड़-जोडा़ तालाब पथ
- पटेल चौक मुख्य पथ के इतर दोनों पथ
- काॅग्रेस मोड़ कांग्रेस मोड़-वीआइपी चौक मोड़
- राय कंपनी मोड़ राय कंपनी मोड़-मदरसा पथ
- राज रेडियो मोड़ राज रेडियो-बिग बाजार पथ
- डीएवी तिराहा तिराहा-बजरंग चौक पथ
- बाजला चौक बाजला चौक-देवसंघ पथ बाजला चौक-सारवाॅ मोड़ पथ
- सुभाष चौक सुभाष चौक-राज रेडियो पथ
- सुभाष चौक- बाजला चौक पथ
- शंख मोड़ शंखमोड़-सत्संग चौक पथ
- कोरियासा मोड़ कोरियासा मोड़-सतसंग पथ
- समय तीन बजे से 4.30 बजे तक
- कोरियासा मोड़ कोरियासा मोड़-सत्संग आश्रम मार्ग
- शंख मोड़ शंख मोड़-सत्संग चौक मार्ग
- सुभाष चौक सुभाष चौक-राज रेडियो मार्ग
- बाजला चौक बाजला चौक-देवसंघ चौक मार्ग
- बाजला चौक- डीएवी मार्ग
- सारवाॅ मोड़ सारवाॅ मोड़-बस पडा़व मार्ग
- पुराना कुंडा मोड़ कुंडा-तपोवन मार्ग
- पाण्डेय पान दुकान पांडेय पान दुकान-मधुपुर मार्ग
- कर्णकोल मोड़ कर्णकोल सारवाॅ पथ