दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे एसएन श्रीवास्तव, कल संभालेंगे पदभार
नई दिल्लीः वरिष्ठ IPS अधिकारी एसएन श्रीवास्तव दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। एसएन श्रीवास्तव शनिवार को अपना पदभार संभालेंगे। मौजूदा पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक कल रिटायर हो रहे हैं. इससे पहले उन्हें एक महीने का सेवा विस्तार दिया गया था।एसएन श्रीवास्तव कुछ दिन पहले ही स्पेशल कमिश्नर (कानून और व्यवस्था) नियुक्त हुए थे। इससे पहले वे सीआरपीएफ में तैनात थे।
दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुई हिंसा रोकने के लिए उन्हें दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर बनाया गया था। एसएन श्रीवास्तव 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम कॉडर में रहे हैं। एसएन श्रीवास्तव अभी तक सीआरपीएफ (ट्रेनिंग) जम्मू-कश्मीर में तैनात रहे हैं। गृह मंत्रालय ने मंगलवार को ही तत्काल ऑर्डर जारी करके उनकी नियुक्ति यहां की है।
दिल्ली पुलिस के वर्तमान पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को इसी साल जनवरी में रिटायर होना था लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनका कार्यकाल एक महीने बढ़ाया गया था, अब उनका कार्यकाल 29 फरवरी को खत्म हो रहा है। एसएन श्रीवास्तव के बारे में कहा जाता है कि वे कठिन से कठिन परिस्थितियों में जल्दी और सटीक निर्णय लेने में कुशल हैं। जम्मू कश्मीर में एडीजी, पश्चिमी क्षेत्र (सीआरपीएफ) रहते हुए गृह युद्ध जैसी स्थितियों से निपटने का उनका लंबा अनुभव है।