Logo
ब्रेकिंग
सांसद जयंत सिन्हा जी ने रामगढ़ में की महा जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत Hazaribagh प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, 5 गाड़ी की टक्कर, घंटों रहा घाटी जाम रजरप्पा में भव्य गंगा आरती,झारखंड के राज्यपाल भी रहे मौजूद। समर कैंप में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल l झारखण्ड के राज्यपाल पहुंचे रामगढ़, सुनी ग्रामीणों की समस्या, किया ऑन द स्पॉट समाधान l हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर दर्दनाक घटना, 25 हजार वोल्ट के तार से छह जलकर हुए राख l प्रदेश के दो टॉपर बने मुख्य अतिथि और की यामाहा स्कूटर रे जेड आर की लांचिंग l पूर्व विधायक ने रामगढ़ थाना में दिया धरना, लगाए गंभीर आरोप, समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ किया बाहर l गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ कि छात्रा दिव्या बनी झारखंड टॉपर।

Thappad Box Office Collection Prediction Day1: कितना ज़ोर दिखा सकता है तापसी पन्नू का ‘थप्पड़’?

नई दिल्ली। मुल्क जैसी संवेदनशील फ़िल्म के बाद निर्देशक अनुभव सिन्हा और अभिनेत्री तापसी पन्नू अब थप्पड़ लेकर आये हैं। यह फ़िल्म घरेलू हिंसा के मुद्दे पर बनायी गयी है और शादीशुदा जीवन के एक बेहद अहम सवाल उठाती है- क्या थप्पड़ बस इतनी सी बात है? फ़िल्म के ट्रेलर को पॉज़िटिव रिस्पांस मिला है और सोशल मीडिया में भी फ़िल्म को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। ऐसे में सवाल है कि थप्पड़ पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है।

तापसी पन्नू पिछले कुछ वक़्त से कमर्शियल के साथ ऐसी फ़िल्मों में भी काम कर रही हैं, जो मनोरंजन के साथ किसी अहम मुद्दे पर बहस छेड़ देती हैं। पिछले साल उनकी सांड की आंख रिलीज़ हुई थी, जिसमें भूमि पेडनेकर पैरेलल लीड रोल में थीं। शूटर दादियों की इस बायोपिक के बहाने महिला सशक्तिकरण को रेखांकित किया गया था। बहरहाल, शादीशुदा जीवन में घरेलू हिंसा के मुद्दे पर बनी थप्पड़ को लेकर चर्चा तो हो रही है, मगर यह चर्चा टिकट बिक्री में तब्दील होती है या नहीं, इसका पता कल चलेगा।

taapsee pannu

@taapsee

Haan bas EK THAPPAD ….. par nahi maar sakta ! http://bit.ly/ThappadTrailer @anubhavsinha @itsBhushanKumar @pavailkgulati @deespeak @GeetikaVidya

Thappad Trailer | Taapsee Pannu | Anubhav Sinha | Bhushan Kumar | Releasing 28 February 2020

Gulshan Kumar, T-Series and Benaras Mediaworks Production Presenting the official trailer for the upcoming bollywood movie of 2020 – Thappad’. The film is D…

unlk.in

1,902 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

फ़िलहाल ट्रेड की उम्मीदों की बात करें तो थप्पड़ की ओपनिंग को लेकर जानकारों की अलग-अलग राय है। फ़िल्म कारोबार पर नज़र रखने वाली सुपर सिनेमा मैगज़ीन के अनुसार, थप्पड़ पहले दिन 1.75 करोड़ से 2.25 करोड़ की कमाई कर सकती है। बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट का अनुमान है कि थप्पड़ की ओपनिंग 4 करोड़ के आसपास रह सकती है। वहीं, कुछ और ट्रेड जानकारों के अनुमान है कि फ़िल्म पहले दिन 2 करोड़ से 2.50 करोड़ तक जमा कर सकती है।

अगर निर्देशक अनुभव सिन्हा की पिछली फ़िल्मों की बात करें तो 2019 में आयी आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 ने 5.02 करोड़ की ओपनिंग ली थी। 2018 में आयी मुल्क को 1.50 करोड़ पहले दिन मिले थे। 28 फरवरी को रिलीज़ हो रही थप्पड़ में पावेल गुलाटी तापसी के पति के रोल में दिखेंगे। पावेल का यह फ़िल्म डेब्यू है। रत्ना पाठक शाह, तन्वी आज़मी, दिया मिर्ज़ा, राम कपूर और कुमुद मिश्रा भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे। (Photo- Twitter/Taapsee Pannu)

nanhe kadam hide