करण जौहर की ‘तख्त’ फंसी विवादों में, ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #BoycottTakht
नई दिल्ली। बॉलीवुड में इनदिनों फिल्मों को लेकर विवाद जैसे आम बात हो गई है। विवादित फिल्मों की लिस्ट में फिल्ममेकर करण जौहर की ’तख्त’ भी शामिल हो गई है। करण की ‘तख्त’ को विवादों में घिरती नजर आ रही है। हाल ही में इस फिल्म के पटकथा लेखक हुसैन हैदरी ने हिंदुओं के लेकर विवादित ट्वीट किया है। इस ट्वीट के बाद से ही लोग काफी भड़क गए हैं। लोग सोशल मीडिया पर लोग हुसैन हैदरी के ट्वीट की निंदा करने के साथ ही फिल्म का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं। वहीं ट्विटर पर #BoycottTakht ट्रेंड कर रहा है।
करण जौहर ही मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’ को लेकर विवाद तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। बता दें कि फिल्म के लेखक हुसैन हैदरी विवादित ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट मेंं एक नहीं बल्कि बार-बार हिंदुओं के लेकर विवादित बात लिखी। इसके बाद से ही बवाल बढ़ता जा रहा है। बता दें कि हुसैन हैदरी का ये ट्वीट लोगों को ज्यादा रास नहीं आया और उन्होंने उन्हें ना सिर्फ मुंहतोड़ जवाब दिया बल्कि करण जौहर की फिल्म तख्त को भी बायकॉट करने की मांग कर दी। सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर के फिल्म को #बॉयकॉटतख्त करने की मांग कर रहे हैं।<
#BoycottTakht Shame on you @karanjohar https://twitter.com/rose_k01/status/1231802967860207616 …
Rosy@rose_k01This guy is the writer of Movie Takht. Shame on you @karanjohar & @DharmaMovies for taking on board this Hinduphоbic guy who has these views about Hindus & Hindu religion #BoycottTakht #takht
एक यूजर लिखता है, ‘धर्मा मूवीज यह आदमी जो तुम्हारे वेतन पर पल रहा है वह हिंदू धर्म की दिन-रात बुराई करता है। इसलिए हम आपकी फिल्म का बहिष्कार करते हैं।’