Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

पड़ोसी पर जानलेवा हमले में भाजपा विधायक ढुलू को कोर्ट से झटका, पुलिस से केस डायरी तलब

गिरफ्तारी से बचने के लिए विधायक ढुलू महतो भागते चल रहे हैं। वकील के माध्यम से अग्रिम जमानत के लिए धनबाद कोर्ट में याचिका लगाई है।

धनबाद। भाजपा की महिला पदाधिकारी के साथ दुष्कर्म की कोशिश के बाद बाघमारा के विधायक ढुलू महतो को पड़ोसी पर जानलेवा हमला करने और जमीन कब्जा करने के मामले में भी अदालत से झटका लगा है। कोर्ट में विधायक को अग्रिम जमानत देने से इन्कार कर दिया है। इस मामले में अदालत ने पुलिस से केस डायरी तलब की है। इसके लिए पुलिस को दस दिनों का समय दिया गया है। जाहिर है अगले दस दिनों तक विधायक की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं होगी। तब तक विधायक पुलिस के डर से इधर-उधर भागते रहेंगे।

क्या है मामला 

एक वर्ष पूर्व विधायक के गांव चिटाही के रहने वाले डोमन महतो ने ढूल्लु महतो, उनके समर्थक अजय गोराई, बूढ़ा राय, कृष्णा रविदास,  बिट्टू सिंह एवं डंपी मंडल के विरुद्ध 29 अप्रैल 19 को शिकायत की थी। परंतु उस वक्त इस शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। पुन: 14 फरवरी को डोमन ने उसी घटना को लेकर बरोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। प्राथमिकी होने के बाद पुलिस गिरफ्तारी वारंट लेकर विधायक ढुलू को पकड़ने के लिए 19 फरवरी को उनके चिटाही स्थित आवास पर पहुंची थी। तबसे विधायक फरार हैं।

अग्रिम जमानत पर हुई सुनवाई

गिरफ्तारी से बचने के लिए विधायक ढुलू महतो भागते चल रहे हैं। वकील के माध्यम से अग्रिम जमानत के लिए धनबाद कोर्ट में याचिका लगाई है। डोमन महतो पर जानलेवा हमला करने व उसकी भाभी के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में मंगलवार को धनबाद कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने ढूल्लू महतो को तत्काल राहत देने से इन्कार कर दिया। विधायक के अधिवक्ता जीतेन्द्र कुमार की दलिल सुनने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा की अदालत ने पुलिस से कांड दैनिकी तलब की है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने बार-बार अदालत से वारंट पर स्थगन आदेश देने का आग्रह किया। कोर्ट बचाव पक्ष की दलील से सहमत नहीं हुआ। कोर्ट ने पुलिस को केस डायरी समर्पित करने हेतु दस दिनों का समय दिया है।

याैन उत्पीड़न मामले में 3 मार्च को होगी सुनवाई 

जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा की अदालत ने विधायक के खिलाफ याैन उत्पीड़न के मामले में भी अग्रिम जमानत की याचिका लंबित है। इस मामले में भी केस डायरी तलब की गई है। 3 मार्च को सुनवाई होनी है। विधायक अपनी ही पार्टी भाजपा की महिला पदाधिकारी के साथ दुष्कर्म की कोशिश का आरोप है।