PAK ने शाहपुर सेक्टर में सीजफायर तोड़ दागे गोले, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
जम्मू: पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकते लगातार बढ़ रही है। पाक सेना बीते कई दिनों से सीजफायर का उल्लंघन कर आतंकियों को घुसपैठ कराने की फिराक में लगा हुआ है। ऐसे में मंगलवार को पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर में पाक सेना ने भारतीयों इलाकों को निशाना बनाते हुए गोले दागे। भारतीय सेना भी पाकिस्तान को इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। हालांकि सीमा पार से हो रही गोलीबारी से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
गौरतलब है कि इससे पहले पाक सेना ने सोमवार शाम तकरीबन 4 बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए शाहपुर कस्बा सैक्टर में गोले बरसाए थे। जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। लगभग 2 घंटे बाद पाक सेना ने अलग जगह पर मोर्चा खोलते हुए गुलपुर सैक्टर में भी ताबड़तोड़ गोलाबारी शुरू कर दी, जिसके कारण क्षेत्र में दहशत एवं तनाव का माहौल बन गया था। गनीमत रही कि पाक गोलाबारी से भारतीय क्षेत्र में कोई नुक्सान नहीं हुआ।