Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

कुलदीप सेंगर की विधायकी रद्द, विधानसभा अध्यक्ष ने जारी की अधिसूचना

लखनऊ: रेप मामले में दोषी करार दिए गए पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को एक और बड़ा झटका लगा है। सेंगर की विधायकी रद्द कर दी गई है। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने अधिसूचना जारी की है। बता दें कि सेंगर उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा सीट से विधायक थे।
PunjabKesari

गाैरतलब है कि बीते 20 दिसंबर 2019 काे दिल्ली की एक अदालत ने बलात्कार मामले में कुलदीप सिंह सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सजा सुनाते हुए काेर्ट ने कहा कि दोषी विधायक को बाकी बची उम्र जेल में काटनी होगी। जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने मामले में सेंगर पर 25 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया जो उसे एक महीने के अंदर जमा करना होगा। उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के बाद सेंगर तीस हजारी जिला अदालत परिसर के अदालत कक्ष में रो पड़ा। उसकी बहन और बेटी भी साथ में रोते हुए दिखाई दिये। काेर्ट के फैसले के बाद से ही सेंगर जेल में बंद है।