Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

3 घंटे में मोदी-ट्रंप 7 बार गले मिले, 9 बार हाथ मिलाया, जानें कुछ और खास बातें

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के पहले दिन उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली। दोनों नेता 5 महीने पहले ‘हाऊडी मोदी’ कार्यक्रम में मिले थे और इस बार अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में। ट्रंप का विमान एयरफोर्स वन सोमवार सुबह 11 बजकर 36 मिनट पर अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गया था। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनका स्वागत किया। ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया 3 घंटे तक अहमदाबाद में रहे। इन तीन घंटों में मोदी-ट्रंप 7 बार गले मिले और 9 बार हाथ मिलाया।

भाषण में कुछ और बातें भी खास रहीं

  • मोटेरा स्टेडियम में 53 मिनट 12 सैकेंड तक दोनों नेता रहे।
  • ट्रंप ने 27 मिनट और मोदी ने दो बार में 21 मिनट तक भाषण दिया।
  • मोदी ने अपने भाषण में 41 बार इंडिया और 29 बार अमरीका का नाम लिया।
  • इस दौरान मोदी ने 22 बार ट्रंप बोला।
  • वहीं, डोनाल्ड ट्रंप अपने भाषण में 50 बार इंडिया और 23 बार अमरीका का नाम लिया।
  • ट्रंप ने  13 बार मोदी का नाम भी लिया।
  • ट्रंप ने भाषण में 4 बार पाकिस्तान का जिक्र भी किया।