Logo
ब्रेकिंग
अमित शाह पहुंचे हजारीबाग बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को दिया सलामी। Hazaribagh ऐसा तालाब जहां डुबकी लगाते ही त्वचा रोग से मिलता हैं निजात कोयलानगरी में दिनदहाड़े गो' लीकांड l संतालपरगना में राजनीतिक हलचल तेज l बाबूलाल के बयान के बाद प्रदीप यादव का पलटवार प्रधानमंत्री मोदी ने किया देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन l Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज

दिल्ली हिंसा: मौजपुर में फिर पत्थरबाजी, फायर ब्रिगेड की गाड़ी को फूंका…कई मेट्रो स्टेशन बंद

नई दिल्लीः नागरिकता कानून संशोधन (CAA) को लेकर शुरु हुआ बवाल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में अब और हिंसक होता जा रहा है। उपद्रवियों ने मंगलवार सुबह भी मौजपुर-बाबरपुर भी पत्थरबाजी की और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया। दिल्ली के करावल नगर गोंडा चौक में आज सुबह करीब 6 फायर ब्रिगेड को फोन करके आग की सूचना दी गई थी जब मौके पर अधिकारी पहुंचे तो उनकी एक गाड़ी को उपद्रवियों ने आग लगा दी और दो गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। घटना में तीन दमकलकर्मी घायल हुए हैं, उन्हें पत्थरबाजी से चोट लगी है।

उपद्रवियों के कई गाड़ियों समेत 5 बाइकों और दुकानों में भी आग लगा दी। वहीं दुकानों में तोड़फोड़ के अलावा लूटपाट की भी खबरें हैं। गोकलपुरी टायर मार्केट की 20 दुकानें जलकर राख हो गई हैं। बता दें कि सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में काफी हिंसा हुई। इसके बाद दिल्ली में सात जगहों पर पथराव और आगजनी हुई. दिल्ली हिंसा में अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं। साथ ही 100 से ज्यादा घायल हैं

धारा 144 लागू, मेट्रो स्टेशन और स्कूल-कॉलेज बंद
एहिताहतन जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज आज बंद रहेंगे। पूरे इलाके में पुलिस फोर्स की भारी तैनाती की गई है। दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों को हाई अलर्ट कर दिया गया है।

अमित शाह ने आधी रात तक की बैठक
दिल्ली हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद से लौटने के तुरंत बाद बड़ी बैठक की। रात 11 बजे से डेढ़ बजे तक चली इस बैठक में गृह सचिव, इंटेलिजेंस ब्यूरो चीफ, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल हुए। शाह ने हालात पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया है।

बता दें कि सोमवार दोपहर को करीब 3.45 पर बाबरपुर इलाके में सीएए समर्थकों पर कुछ लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इशके बाद इलाके में तनाव की स्थिति हो गई। देखते ही  देखते उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा काफी बढ़ गई।