वरुण धवन और सारा अली खान ने ये फोटो शेयर कर एक-दूसरे के लिखा मैसेज, जानें- क्या कहा?
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर वरुण धवन स्टारर फिल्म कुली नंबर-1 जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट प्रोडक्शन के बाद फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद अब फिल्म के स्टार सारा अली खान और वरुण धवन ने एक दूसरे के लिए एक मैसेज लिखा है।
सारा अली खान ने वरुण धवन के साथ वाली तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘बेस्ट और कुलेस्ट कुली बनने के लिए वरुण धवन आपका शुक्रिया। मेरे सामान को कैरी करने में आपने सबसे ज्यादा मदद की… मुझे आपको लगातार परेशान करना याद आएगा। आपने मेरी उन राहों में मदद की, जहां मैं खुद संभल नहीं पा रही थी…. मुझे आपको लगातार परेशान याद आएगा।
वहीं वरुण धवन ने भी ये ही तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘तेरे नखरे हमेशा उठाउंगा सारा क्योंकि तु लड़की है एक नंबर #coolieno1. पिक्चर खत्म। हट जाओ बाजू आज राजू #coolieno1.’ इन दोनों तस्वीरों में सारा अली खान और वरुण धवन की जोड़ी शानदार लग रही है और दोनों एक दूसरे की आंखों में देख रहे हैं। वरुण और सारा के मैसेज में लोग कमेंट इस जोड़ी की ज्यादा तारीफ कर रहे हैं।
Tere nakhre hamesha uthaaunga sara kyunki tu ladki hain ek number #coolieno1. Picture khatam. Haat jaoon baaju ayaa raju #coolieno1