CAA विरोध पर कपिल मिश्रा की चेतावनी-ट्रंप के वापस जाने तक हम शांत, फिर किसी की नहीं सुनेंगे
नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में सीएए विरोधियों और समर्थकों के बीच रविवार को झड़प हो गई, जिसके बाद धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। इसी बीच भाजपा नेता कपिल मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मिश्रा ने ट्वीट किया कि हमने दिल्ली पुलिस को सड़क खाली कराने के लिए तीन दिन का समय दिया है। जाफराबाद और चांदबाग की सड़क खाली कराएं। मिश्रा ने एक वीडियो भी ट्वीट किया, जिसमें वह सभा को संबोधित करते हुए कह रहे हैं, ”वे (प्रदर्शनकारी) दिल्ली में तनाव पैदा करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने सड़कें बंद कर दी हैं। इसीलिए उन्होंने यहां दंगे जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। हमने कोई पथराव नहीं किया।”
दिल्ली पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम – जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली करवाइए इसके बाद हमें मत समझाइयेगा , हम आपकी भी नहीं सुनेंगे, सिर्फ तीन दिन@DelhiPolice
मिश्रा ने कहा कि सड़कें बाधित करने से करीब 35 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। उनके पास यमुना पार जाने का कोई और रास्ता नहीं है। वहीं दिल्ली पुलिस ने करावल नगर में खुरेजी खास, उत्तरपूर्व दिल्ली में चांदबाग और दक्षिण दिल्ली में हौज रानी में सुरक्षा बढ़ा दी है। बता दें कि पिछले दो महीने से प्रदर्शनकारियों ने शाहीन बाग को बंद किया हुआ है जिससे आम लोगों को खासी परेशानी हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के नियुक्त किए गए वार्ताकारों के समझाने पर भी प्रदर्सनकारी नहीं माने और रास्ता खोलने से मना कर दिया।