Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

नायलॉन खमन और कॉर्न समोसा, राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की खातिरदारी में परोसे जाएंगे गुजराती व्‍यंजन

अहमदाबाद। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और उनकी पत्‍नी मेलानिया ट्रंप आज कई गुजराती व्‍यंजनों का लुत्‍फ अहमदाबाद में उठाएंगे। हालांकि, अहमदाबाद में ट्रंप और मेलानिया कुछ घंटों के लिए ही होंगे, लेकिन इस दौरान उनकी खातिरदारी का पूरा इंतजाम किया गया है। ट्रंप के तैयार हो रहे गुजराती व्‍यंजन शेफ सुरेश खन्‍ना की निगरानी में तैयार हो रहे हैं।

सुरेश खन्‍ना ने बताया कि वह बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि खाने में गुजराती मेन्यू तय किए गए हैं। फॉर्च्यून सिग्नेचर कुकीज, नायलॉन खमन, ब्रोकोली और कॉर्न समोसा और दालचीनी एप्पल पाई मेन्यू में होगा। इसकी तैयारियां चल रही हैं। इसके साथ ही ट्रंप और मेलेनिया के लिए स्पेशल अदरक और मसाला चाय तैयार की जा रही है। यह पीएम मोदी को पसंद है। खन्ना ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी के अलावा कई अन्य विशेषग लोगों की सेवा की है। वह पिछले 17 सालों से गुजरात दौरे पर आने वाले अतिथि के लिए मैन्यू तैयार कर रहे हैं।

डोनाल्‍ड ट्रंप के मेन्‍यू में नहीं होगा बीफ

डोनाल्‍ड ट्रंप को केचअप के साथ बीफ पसंद है। वह जहां भी जाते हैं, इसकी तैयारी पहले से की जाती है। हालांकि, ट्रंप के भारत दौरे पर उनके मेन्यू में बीफ नहीं होगा। अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन के मुताबिक, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मेहमान के लिए शाकाहारी डिश की व्यवस्था कराई है।

गौरतलब है कि डोनाल्‍ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप आज भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उनका विमान अहमदाबाद में लैंड होगा। एयरपोर्ट से वह सबसे पहले साबरमती आश्रम जाएंगे। यहां वह लगभग 15 मिनट का बिताएंगे। यहां से ट्रंप का रोड शो मोटेरा स्‍टेडियम के लिए रवाना होगा। यहां ‘नमस्‍ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करते के बाद वह लंच करेंगे और फिर ताजमहल देखने के लिए आगरा रवाना हो जाएंगे। वहां से वह देर शाम दिल्‍ली के लिए उड़ान भरेंगे।