Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए फ्लास्क और मेलानिया को पर्स का उपहार देगी योगी सरकार

आगरा। मेहमान का स्वागत जितनी गर्मजोशी से होता है, उनकी विदाई भी उतनी ही यादगार होती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को भी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उपहार भेंट किए जाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप के लिए संगमरमर से बना फ्लास्क टेबल लैंप और मेलानिया के लिए जरदोजी किया हुआ पर्स चयनित किया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को दिए जाने वाले दोनों उपहार ताजनगरी में ही हस्तनिर्मित हैं। आगरा प्रशासन की ओर संगमरमर से बना ताजमहल का मॉडल और जरदोजी कला से तैयार मोर की तस्वीर भी विकल्प के तौर पर सुझाई गई थी। ये उपहार बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप की आगरा यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए आए सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुत किए गए थे।

एयरपोर्ट से लेकर ताज तक होगा अभूतपूर्व स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास दोस्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेहमान नवाजी के लिए ताजनगरी आतुर है। खेरिया एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रंप परिवार का स्वागत करेंगे। इस दौरान रन-वे से कुछ दूरी पर तीन सौ कलाकार प्रदेश की सांस्कृतिक झलक की मनमोहक प्रस्तुति करते नजर आएंगे। इसमें मयूर नृत्य, बम रसिया सहित अन्य प्रस्तुतियां शामिल हैं।

उत्सवी उल्लास में सजा शहर

एयरफोर्स स्टेशन से लेकर ताज पूर्वी गेट तक का मार्ग उत्सवी उल्लास के साथ सजाया गया है। हर चौराहे- तिराहे पर भारत और अमेरिका के झंडे लगाए गए हैं। सड़क के किनारे 25000 छात्र-छात्राएं दोनों देशों के ध्वज लहराएंगे। प्रदेश भर से आए 2700 कलाकार निर्धारित दूरी पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। जिस रूट से ट्रंप जाएंगे, उसके दोनों ओर रंग-बिरंगे फूलों से महकते गमले सजाए गए हैं। जगह-जगह पीएम नरेंद्र मोदी और ट्रंप व उनकी पत्नी मेलानिया के होर्डिंग, पोस्टर लगे हैं। वीआइपी रोड तिरंगी स्ट्रीट लाइट से दमक रही है। ताज को अच्छी तरीके से चमकाया गया है।

जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा

अमेरिकी राष्ट्रपति की जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा रहेगी। एयरफोर्स स्टेशन से ट्रंप अपनी गाड़ी बीस्ट से होटल अमर विलास पहुंचेंगे। जहां से गोल्फ कार्ट में सवार होकर ताज तक का सफर तय करेंगे। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका व दामाद जारेड कुशनर (जो ट्रंप के सलाहकार भी हैं) आएंगे। इसके अलावा 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी है।

ये है ट्रंप का कार्यक्रम

शाम 4.45 बजे : अमेरिकी राष्ट्रपति आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचेंगे

  • 5.15 बजे : ताज पूर्वी गेट पहुंचेंगे और ट्रंप परिवार सहित ताजमहल का दीदार करेंगे
  • 6.15 बजे : ताजमहल से रवाना होंगे।
  • 6.45 बजे : आगरा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।