Logo
ब्रेकिंग
Bjp प्रत्याशी ढुल्लु महतो के समर्थन में विधायक सरयू राय के विरुद्ध गोलबंद हूआ झारखंड वैश्य समाज l हजारीबाग लोकसभा इंडिया प्रत्याशी जेपी पटेल ने किया मां छिनमस्तिका की पूजा अर्चना l गांजा तस्कर के साथ मोटासाइकिल चोर को रामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में हुआ मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन... *हमारा लक्ष्य विकसित भारत और विकसित हज़ारीबाग: जयंत सिन्हा* आखिर कैसे हुई पुलिस हाजत में अनिकेत की मौ' त? नव विवाहित पति पत्नी का कुएं में मिला शव l Royal इंटरप्राइजेज के सौजन्य से Addo ब्रांड के टेक्निकल मास्टर क्लास का रामगढ़ में आयोजन | रामगढ़ में हजारीबाग डीआईजी की पुलिस टीम पर कोयला तस्करों का हमला l ACB के हत्थे चढ़ा SI मनीष कुमार, केस डायरी मैनेज करने के नाम पर मांगा 15 हजार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए फ्लास्क और मेलानिया को पर्स का उपहार देगी योगी सरकार

आगरा। मेहमान का स्वागत जितनी गर्मजोशी से होता है, उनकी विदाई भी उतनी ही यादगार होती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को भी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उपहार भेंट किए जाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप के लिए संगमरमर से बना फ्लास्क टेबल लैंप और मेलानिया के लिए जरदोजी किया हुआ पर्स चयनित किया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को दिए जाने वाले दोनों उपहार ताजनगरी में ही हस्तनिर्मित हैं। आगरा प्रशासन की ओर संगमरमर से बना ताजमहल का मॉडल और जरदोजी कला से तैयार मोर की तस्वीर भी विकल्प के तौर पर सुझाई गई थी। ये उपहार बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप की आगरा यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए आए सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुत किए गए थे।

एयरपोर्ट से लेकर ताज तक होगा अभूतपूर्व स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास दोस्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेहमान नवाजी के लिए ताजनगरी आतुर है। खेरिया एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रंप परिवार का स्वागत करेंगे। इस दौरान रन-वे से कुछ दूरी पर तीन सौ कलाकार प्रदेश की सांस्कृतिक झलक की मनमोहक प्रस्तुति करते नजर आएंगे। इसमें मयूर नृत्य, बम रसिया सहित अन्य प्रस्तुतियां शामिल हैं।

उत्सवी उल्लास में सजा शहर

एयरफोर्स स्टेशन से लेकर ताज पूर्वी गेट तक का मार्ग उत्सवी उल्लास के साथ सजाया गया है। हर चौराहे- तिराहे पर भारत और अमेरिका के झंडे लगाए गए हैं। सड़क के किनारे 25000 छात्र-छात्राएं दोनों देशों के ध्वज लहराएंगे। प्रदेश भर से आए 2700 कलाकार निर्धारित दूरी पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। जिस रूट से ट्रंप जाएंगे, उसके दोनों ओर रंग-बिरंगे फूलों से महकते गमले सजाए गए हैं। जगह-जगह पीएम नरेंद्र मोदी और ट्रंप व उनकी पत्नी मेलानिया के होर्डिंग, पोस्टर लगे हैं। वीआइपी रोड तिरंगी स्ट्रीट लाइट से दमक रही है। ताज को अच्छी तरीके से चमकाया गया है।

जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा

अमेरिकी राष्ट्रपति की जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा रहेगी। एयरफोर्स स्टेशन से ट्रंप अपनी गाड़ी बीस्ट से होटल अमर विलास पहुंचेंगे। जहां से गोल्फ कार्ट में सवार होकर ताज तक का सफर तय करेंगे। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका व दामाद जारेड कुशनर (जो ट्रंप के सलाहकार भी हैं) आएंगे। इसके अलावा 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी है।

ये है ट्रंप का कार्यक्रम

शाम 4.45 बजे : अमेरिकी राष्ट्रपति आगरा एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचेंगे

  • 5.15 बजे : ताज पूर्वी गेट पहुंचेंगे और ट्रंप परिवार सहित ताजमहल का दीदार करेंगे
  • 6.15 बजे : ताजमहल से रवाना होंगे।
  • 6.45 बजे : आगरा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।