Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

‘नमस्ते ट्रंप’ कहने को तैयार भारत, अहमदाबाद के लिए दिल्ली से रवाना हुए PM मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली भारत यात्रा पर आज अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनका स्वागत करेंगे। पीएम मोदी दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। ट्रंप मोदी के साथ एक रोडशो करेंगे और एक क्रिकेट स्टेडियम में लगभग एक लाख लोगों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। ट्रंप आज ही अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल देखने के लिए आगरा जाएंगे। ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुश्नर और उनके प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी होंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ट्रंप की अहमदाबाद यात्रा से पहले रविवार को यहां पहुंचे। शाह के सोमवार शाम तक यहां रुकने की संभावना है।

ट्रंप के कार्यक्रम पर एक नजर

  • ट्रंप के सोमवार को सुबह करीब 11:40 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने का कार्यक्रम है। वह मोदी के साथ हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम और वहां से नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम तक एक रोडशो में शामिल होंगे।
  • मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोगों के ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में मौजूद रहने की उम्मीद है।
  • शहर में ‘इंडिया रोड शो’ के 22 किलोमीटर के मार्ग के दोनों ओर बने मंचों पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए नृत्य समूह और गायक प्रस्तुति देंगे। रोडशो के मार्ग में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे और वे दोनों नेताओं का स्वागत करेंगे। 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों, यूएस सीक्रेट सर्विस तथा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और एसपीजी के कर्मियों को इस हाई प्रोफाइल यात्रा के लिए तैनात किया गया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप के साथ साबरमती आश्रम जाएंगे। महात्मा गांधी भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 1917-1930 तक साबरमती आश्रम में रहे थे। हाल के वर्षों में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे सहित विश्व के कई नेता साबरमती आश्रम गए हैं। आश्रम के सचिव अमृत मोदी ने कहा कि ट्रंप वहां पर 15 मिनट रहेंगे।
  • आश्रम के एक अधिकारी ने कहा, ट्रंप ‘हृदय कुंज’ भी जाएंगे। यदि वह चाहें तो चरखा भी चला सकते हैं। हम उन्हें एक कॉफी-टेबल बुक और गांधी की 150 उद्धरणों वाली एक पुस्तक भी भेंट करेंगे।” ‘हृदय कुंज’ आश्रम परिसर स्थित एक कमरा है जहां महात्मा गांधी और उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी 1918 से 1930 के बीच 12 साल तक रहे थे। अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को गांधीजी और आत्मनिर्भरता के प्रतीक के रूप में चरखा के महत्व के बारे में बताया जाएगा।
  • आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति सोमवार को शाम सवा पांच बजे अपने परिवार के साथ ताजमहल परिसर पहुंचेंगे और मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा निर्मित 17वीं सदी के प्रसिद्ध मकबरे में लगभग एक घंटा बिताएंगे।
  • ट्रंप इसके बाद अपनी यात्रा के मुख्य हिस्से के लिए दिल्ली रवाना होंगे।
  • इस दौरान ट्रंप और मोदी के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता मंगलवार को हैदराबाद हाउस में होगी। ट्रंप की इस बहुप्रतीक्षित भारत यात्रा से द्विपक्षीय रक्षा और रणनीतिक संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है। हालांकि इससे व्यापार शुल्क जैसे मुद्दों के हल के वास्ते परिणाम उत्पन्न होने की संभावना नहीं है।
  • ताजमहल परिसर के पूर्वी गेट के पास स्थित अमरविलास होटल से राष्ट्रपति, उनके परिवार और उनके साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य स्मारक परिसर में यात्रा करने के लिए इको-फ्रेंडली गोल्फ कार्ट में जाएंगे।
  • 25 फरवरी की सुबह ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। वहां से वे महात्मा गांधी की ‘समाधि’ राजघाट जाएंगे और वहां उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद हैदराबाद हाउस में ट्रंप और मोदी के बीच वार्ता होगी।
  •  प्रधानमंत्री मोदी वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे। दोपहर में ट्रंप के अमेरिकी दूतावास में कुछ निजी कार्यक्रमों में शामिल होने की उम्मीद है जिसमें उद्योग प्रतिनिधियों के साथ एक गोलमेज सम्मेलन शामिल है।
  • ट्रंप के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल में अमेरिकी वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस, ऊर्जा मंत्री डैन ब्रोइलेट और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ’ब्रायन शामिल हैं।
  • शाम में राष्ट्रपति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अमेरिकी राष्ट्रपति से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात करेंगे। कोविंद द्वारा रात्रिभोज भी दिया जाएगा। राष्ट्रपति ट्रंप उस शाम बाद में भारत से रवाना होंगे।