IPS अफसर ने शिव के गाने पर किया शानदार डांस, जानिए फिर भी क्यों हुए ट्रोल
उज्जैन SP सचिन अतुलकर द्वारा भगवान महाकाल पर जूता रखना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, तत्काल उज्जैन से हटाया जाए।
इसके साथ ही बीजेपी के एक और प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेयी ने भी इस वीडियो को रिट्वीट किया है। उन्होंने सीएम कमलनाथ पर इसे लेकर निशाना भी साधा है। गौरतलब है कि 2007 बैंच के आईपीएस अधिकारी सचिन अतुलकर उज्जैन में पदस्थ है। वे अपनी फिटनेस के कारण सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। यूथ उन्हें अपना आइडियल मानते हैं। उन्होंने आईपीएस मीट के दौरान भोपाल में शिव तांडव किया था। उनके डांस का वीडियों देख लोग उनके कायल हो गए थे।