Logo
ब्रेकिंग
अमित शाह पहुंचे हजारीबाग बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को दिया सलामी। Hazaribagh ऐसा तालाब जहां डुबकी लगाते ही त्वचा रोग से मिलता हैं निजात कोयलानगरी में दिनदहाड़े गो' लीकांड l संतालपरगना में राजनीतिक हलचल तेज l बाबूलाल के बयान के बाद प्रदीप यादव का पलटवार प्रधानमंत्री मोदी ने किया देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन l Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज

आर्मी अफसर के घर घुसते ही चोर में जागी ‘देशभक्ति’, दीवार में लिख दिया ऐसा कि हो गया Viral

देश में चोरी की घटनाएं तो जैसे आम बात हो गई है। आए दिन चोर किसी ना किसी घटना को अंजाम दे ही देते हैं। लेकिन क्या कभी कोई सोच सकता है कि कोई चोर घर में घुसा हो लेकिन एक भी चीज ना उठाकर गया हो। ऐसा कुछ देखने को मिला केरल में कोच्चि में जहां एक घर में घुसते ही चोर का इरादा बदल गया और वह चुपचाप वहां से निकल गया। दिलचस्प बात है कि जाने से पहले वह दिवार में कुछ ऐसा लिखा गया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दरअसल कोच्चि के तिरुवनकुलम इलाके में स्थित एक घर में एक चोर चोरी करने आया लेकिन जब उसे पता चला कि वह एक रिटायर्ड कर्नल के घर में घुस आया है तो उसके अंदर का देशभक्त जग गया। उसने चोरी के नाम पर 1500 रुपये लिए, कर्नल के वार्डरोब से महंगी शराब ली और चला गया। जाते-जाते उसने कर्नल के घर की दीवार पर एक माफीनामा भी लिखा।

दीवार पर लिखा कि मुझे यह तब महसूस हुआ कि यह एक आर्मी ऑफिसर का घर है जब मैंने आर्मी की कैप देखी। अगर मुझे पहले इस बात की जानकारी होती तो मैं इस घर में चोरी करने के लिए घुसता ही नहीं। चोर ने अपनी गलती मानते हुए बाइबल का भी जिक्र किया। उसने लिखा कि ऑफिसर, प्लीज मुझे माफ कर दीजिए। मैंने बाइबल के सातवें आदेश का उल्लंघन किया है। आप नरक तक मेरा पीछा करेंगे। इतना ही नहीं उसने पास में ही किसी घर से चुराए डॉक्युमेंट्स से भरा एक बैग भी छोड़ा। बैग के साथ एक नोट में लिखा था कि प्लीज, इस बैग को उस दुकानदार को लौटा दें।

जानकारी के अनुसार पिछले दो महीने से कर्नल अपने परिवार के साथ बहरीन में हैं। घटना के अगले दिन जब नौकर घर की सफाई करने आए तो उन्हें चोर का यह माफीनामा दिखा। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि चोर लोह की रॉड से घर का दरवाजा तोड़कर अंदर आया था। पुलिस ने यह भी बताया कि कर्नल के घर में घुसने से पहले उसने कई और घरों और दुकानों में घुसने की कोशिश की थी।