लालू के लाल तेजप्रताप ने CM नीतीश को बता दिया कंस, फिर छेड़ी बांसुरी की तान
पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव विवादित बयान देते रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने विवादित बयान दिया है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कंस बता दिया है। इसके साथ ही तेजप्रताप ने कहा है कि जिस तरह से कंस का वध हुआ था, वैसे ही नीतीश कुमार का 2020 के विधानसभा चुनाव में वध किया जाएगा। तेजप्रताप के इस भाषण से बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।
वहीं, महाशिवरात्रि के अवसर पर तेजप्रताप यादव ने अपने पटना स्थित आवास पर भगवान शिव की पूजा-आराधना की। तेजप्रताप यादव ने लाल रंग की धोती पीले रंग का कुर्ता पहन रखा था। माथे पर चंदन-तिलक लगाकर उन्होंने भगवान शिव का विधिवत रूद्राभिषेक किया।
बता दें कि हाजीपुर के राजापाकर में एक धार्मिक अनुष्ठान में पहुंचे तेज प्रताप ने लोगों को संबोधित करते हुए यह कह दिया कि जिस तरह से कंस का वध किया गया था उसी प्रकार आने वाले 2020 के चुनाव में नीतीश कुमार का वध किया जाएगा। तेज प्रताप ने ये शब्द ना केवल खुद अपनी जबान से कही, बल्कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों भी कहलवाया।
#lalu के लाल #तेजप्रताप ने #nitishkumar के लिए कह दी ये बात फिर छेड़ी बांसुरी की तान#Bihar #tejpratap #नीतीशकुमार pic.twitter.com/TmtMo7JjGf
— kajal lall (@lallkajal) February 21, 2020
तेजप्रताप ने मंच से सवाल किया कि 2020 में किसका वध होगा? इस दौरान उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से इसका जवाब भी मांगा और वहां मौजूद लोगों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम लिया। इसके बाद तेजप्रताप यादव ने बांसुरी बजाई और शंख बजाकर भी सभा में मौजूद लोगों को अपनी और आकर्षित करते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सब को तैयार रहने को कहा। उनके बयान का वीडियो वायरल हो रहा है।
इससे पहले भी तेजप्रताप सीएम नीतीश कुमार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी बयान दिया था। बीते दिनों पीएम मोदी ने दिल्ली के हुनर हाट पर बिहार का मशहूर व्यंजन लिट्टी-चोखा खाया, इसपर तेजप्रताप ने पीएम मोजी को लेकर विवादित ट्वीट किया तो यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया। उसके बाद तेजप्रताप ने गुरुवार को सत्तू खाया और पीएम मोदी को बिहार आने का न्योता दिया।
तेजप्रताप ने कहा था कि प्रधानमंत्री जी दिल्ली का लिट्टी चोखा छोड़िए और बिहार आइये, हम आपको अपने हाथों से बनाया सत्तू खिलाएंगे। इसे मैं और मेरे पिता लालू यादव भी काफी पसंद करते हैं।