Logo
ब्रेकिंग
अमित शाह पहुंचे हजारीबाग बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को दिया सलामी। Hazaribagh ऐसा तालाब जहां डुबकी लगाते ही त्वचा रोग से मिलता हैं निजात कोयलानगरी में दिनदहाड़े गो' लीकांड l संतालपरगना में राजनीतिक हलचल तेज l बाबूलाल के बयान के बाद प्रदीप यादव का पलटवार प्रधानमंत्री मोदी ने किया देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन l Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज

महाराष्ट्र: दादर स्थित स्टूडियो में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक

उन्होंने कहा कि आग सुबह करीब 5.30 बजे तीन मंजिला इमारत में स्थित स्टूडियो में लगी और दो घंटे बाद बाहर तक फैल गई।

मुंबई। महाराष्ट्र के दादर स्थित एक स्टूडियों में आग लग गई है। यहां आग के कारण कंप्युटर, फर्नीचर और फाइलें सब जल गई है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की तड़के दादर के एक स्टूडियो में आग लगने से फाइलें, कंप्यूटर और फर्नीचर जल गए थे, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी।

उन्होंने कहा कि आग सुबह करीब 5.30 बजे तीन मंजिला इमारत में स्थित स्टूडियो में लगी और दो घंटे बाद बाहर तक फैल गई। उन्होंने कहा कि आग 2,000 वर्ग फुट के स्टूडियो तक ही सीमित थी। हालांकि, इस स्टूडियों को इस्तेमाल नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा कि फाइलें, कंप्यूटर, फर्नीचर और लकड़ी के ढांचे के अलावा अंदर रखा गया था। अधिकारी ने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए आठ दमकल गाड़ियां और पानी के टैंकर तैनात किए गए। नागरिक अधिकारियों के अनुसार, आग के कारण की जांच की जा रही थी।