Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

महाराष्ट्र: दादर स्थित स्टूडियो में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक

उन्होंने कहा कि आग सुबह करीब 5.30 बजे तीन मंजिला इमारत में स्थित स्टूडियो में लगी और दो घंटे बाद बाहर तक फैल गई।

मुंबई। महाराष्ट्र के दादर स्थित एक स्टूडियों में आग लग गई है। यहां आग के कारण कंप्युटर, फर्नीचर और फाइलें सब जल गई है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की तड़के दादर के एक स्टूडियो में आग लगने से फाइलें, कंप्यूटर और फर्नीचर जल गए थे, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी।

उन्होंने कहा कि आग सुबह करीब 5.30 बजे तीन मंजिला इमारत में स्थित स्टूडियो में लगी और दो घंटे बाद बाहर तक फैल गई। उन्होंने कहा कि आग 2,000 वर्ग फुट के स्टूडियो तक ही सीमित थी। हालांकि, इस स्टूडियों को इस्तेमाल नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा कि फाइलें, कंप्यूटर, फर्नीचर और लकड़ी के ढांचे के अलावा अंदर रखा गया था। अधिकारी ने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए आठ दमकल गाड़ियां और पानी के टैंकर तैनात किए गए। नागरिक अधिकारियों के अनुसार, आग के कारण की जांच की जा रही थी।