वारिस पठान के बिगड़े बोल पर राहुल महाजन का पलटवार, ‘अकेला आऊंगा, और बताऊंगा की शेर कौन है और गीदड़ कौन’

नई दिल्लीl बिग बॉस में नजर आ चुके राहुल महाजन ने वारिस पठान के बयान की निंदा की हैंl साथ ही उन्होंने वारिस पठान की चुनौती को स्विकार कर लिया हैl

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘ये कौन है वारिस पठान? जिस गली, जिस नुक्कड़ में बोलें आऊंगा, अकेला आऊंगा, और बताऊंगा की शेर कौन है और गीदड़ कौन। जब तक ऐसे दो कौड़ी के नेता किसी समाज का नेतृत्व करेंगे, समाज प्रगतिशील बन ही नहीं पाएगा।’

ये कौन है वारिस पठान? जिस गली, जिस नुक्कड़ में बोलें आऊँगा, अकेला आऊँगा, और बताऊँगा की शेर कौन है और गीदड़ कौन।
जब तक ऐसे दो कौड़ी के नेता किसी समाज का नेतृत्व करेंगे, समाज प्रगतिशील बन ही नहीं पाएगा। https://t.co/NdDK6DAcxm” rel=”nofollow
— Rahul Mahajan (@TheRahulMahajan) February 20, 2020
गौरतलब है कि हाल ही में कर्नाटक में हुए एक कार्यक्रम में AIMIM के नेता वारिस पठान ने एक रैली में भड़काऊ भाषण दिया थाl इसमें 15 करोड़ मुसलमान 100 करोड़ हिंदुओं पर भारी पड़ने की बात कही गई हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है। बॉलीवुड के कई कलाकारों ने वारिस पठान के इस बयान की घोर निंदा की है और मजाक उड़ाया हैं।
राम राम जी