Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

कर्नाटक में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में छात्रा गिरफ्तार

बेंगलुरुः बेंगलुरु के फ्रीडम पाकर् में नागरिका संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को एक छात्रा को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि अमूल्या नाम की छात्र ने माइक लिया और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सांसद असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में तीन बार पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।

ओवैसी यहां सीएए के विरोध में आयोजित प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए आए थे। उन्होंने कहा, ‘ न मैं और न ही धरने के आयोजक (हिंदू मुस्लिम सिख इसाई संघ) इस बात से सहमत है। हमें नहीं पता उसने क्या कहा है।” उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता हूं कि प्रदर्शनों के आयोजककर्ता क्यों इस तरह से लोगों को आने देते हैं। हमारी लड़ाई पूरी तरह से देश को बचाने के लिए हैं। ” उन्होंने कहा कि यदि इस तरह के नारे लगाए गए, तो वह किसी भी प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे।

वहीं बेंगलुरु महानगर पालिका के पार्षद इमरात पाशा ने कहा कि वह अमूल्या के विचारों से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस लड़की को इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया था। वह बिन बुलाए यहां आई थी। हम पुलिस से उसके खिलाफ कारर्वाई करने के लिए अपील करेंगे। ” पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्रा के खिलाफ धारा 124 ए तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

nanhe kadam hide