Shaheen Bagh LIVE: प्रदर्शनकारी ने कहा- हम पलकें बिछाए कर रहे हैं PM मोदी का इंतजार
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नियुक्त वार्ताकार संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन और वजाहत हबीबुल्लाह गुरुवार को दूसरे दिन बात कर रहे हैं।
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए पहुंचे वार्ताकारों से एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम पिछले दो महीने से प्रधानमंत्री मोदी का पलकें बिछाए इंतजार कर रहे हैं। वो शाहीन बाग आएं और हमसे बात करें। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नियुक्त वार्ताकार संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन और वजाहत हबीबुल्लाह गुरुवार को दूसरे दिन बात कर रहे हैं।
Shaheen Bagh Protest LIVE:
- संजय हेगड़े ने कहा हम आपके बीच है और सबकी बात सुनकर कोई ना कोई हल जरूर निकलेंगे।
- वहीं साधना रामचंद्रन ने कहा कि बाकी सारे फैसले आपके हैं पर हम आपसे कैसे बात करें ये हमारा फैसला है। उन्होंने मीडिया की मौजदूगी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ये कोई तमाशा नहीं है ये लोगों के हक का फैसला है। साधना रामचंद्रन ने कहा हमें ऐसी मीडिया की जरूरत नहीं है, जो हमें सिखाए की हमें क्या करना है। मीडिया हमें राय ना दे। उन्होंने कहा कि मीडिया के बाहर जाने पर ही बात करेंगे। हम वार्ताकारों का शुक्रिया करते है कि कानूनी तरीके से बातचीत करते हैं।
- इसी पर वहां मौजूद प्रदर्शनकारी ने पूछा डिटेंशन कैंप क्यों बनाए जा रहे हैं। असम का मामला हमारे सामने है। इस पर साधना रामचंद्रन ने सब लोगों से गुजारिश की एक ही बात को बार बार ना दोहराए।
- दूसरे वार्ताकार संजय हेगड़े ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि शाहीन बाग देश के लिए मिशाल बननी चाहिए। लोगों की परेशानी को साथ मिलकर दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रोटेस्ट जारी रहे और रास्ता भी खुल जाए। इस पर संजय हेगड़े को लोगों ने नहीं में जवाब दिया। इस पर हेगड़े ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रहते आपके प्रदर्शन को कोई दिक्कत नहीं होगी।
- वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों से पूछा कि क्या यह रास्ता खुल सकता है। इस पर लोगों का जवाब था नहीं । इसके बाद साधना रामचंद्रन ने फिर से पूछा क्या यह संभव नहीं की धरना चलता रहे और रास्ता भी खुल जाए। हम यहां सीएए और एनआरसी को लेकर बात करने नहीं आए हैं। हम सिर्फ इस पर बात करेंगे कि क्या सबकी समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता।
- नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में शाहीन बाग में 15 दिसंबर से शुरू हुआ धरना 66वें दिन भी जारी है।
- प्रदर्शन के चलते दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाला मार्ग 13 A पिछले दो महीने से भी अधिक समय से बंद है। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है।
- 17 फरवरी को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रास्ता निकालने के लिए तीन वार्ताकारों को नियुक्त किया है।
- बुधवार को वार्ताकारों का स्वागत प्रदर्शनकारियों ने गुलाब का फूल देकर किया था। बुधवार को तीसरे वार्ताकार हबीबुल्लाह नहीं पहुंचे थे इसके कारण प्रदर्शनकारियों ने उन्हें बुलाने की मांंग की थी। हालांकि वह वहां अधिवक्ताओं के साथ पहुंचे थे।