‘कुली नंबर 1’ के सेट पर घायल हुए वरुण धवन, सोशल मीडिया पर ऐसे दी जानकारी
नई दिल्लीl फिल्म अभिनेता वरुण धवन फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के सेट पर घायल हो गए हैl वरुण धवन को एड़ी में चोट लग गई हैंl उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी एक फोटो शेयर कर जानकारी दी हैंl साथ ही उन्होंने इसके साथ मस्ती करते हुए इसे ‘बूबू’ करार दिया हैंl
आज वरुण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया थाl इसमें उन्हें सारा अली खान और पिता और निर्देशक डेविड धवन के साथ समुद्र तट पर मस्ती करते देखा जा सकता हैl तीनों आज फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग कर रहे थे।
वरुण के लिए दुख की बात यह रही की उनकी एड़ी चोटिल हो गई है और उन्हें एक जगह कट लग गया है। वरुण ने अपडेट को अपने फैन्स के साथ शेयर किया और अपने घाव का खुद का एक वीडियो पोस्ट किया है। आज सुबह अपने पोस्ट में वरुण ने कल 21 फरवरी को ‘कुली नं 1’ के ट्रेलर रिलीज का हिंट भी दिया था। वरुण और सारा के अलावा फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, रजत रवैल, शिखा तलसानिया, जावेद जाफरी और जॉनी लीवर भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 1 मई, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हाल ही में फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान की फिल्म ‘लव आज कल’ रिलीज हुई हैंl इस फिल्म में उनके अलावा कार्तिक आर्यन की अहम भूमिका थींl इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बने रहने के लिए मेहनत करनी पड़ रही हैंl फिल्म को ख़राब रिव्यु मिले थेl वहीं इस फिल्म का निर्देशन इम्तिआज़ अली ने किया थाl सभी को इस फिल्म से बहुत अपेक्षाएं थींl
हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पा रही हैl सारा अली खान का इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कार्तिक आर्यन से अफेयर और फिर ब्रेकअप होने की खबरें भी खूब वायरल हुई थींl दोनों को कई मौकों पर एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया थाl