Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

Bigg Boss से बाहर आते ही पारस ने गर्लफ्रेंड आकांक्षा से तोड़ा रिश्ता, बोले- ‘हमारा कोई फ्यूचर नहीं है’

नई दिल्ली। टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ से बाहर आते ही पारस छाबड़ा ने अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी से ब्रेकअप करने का फैसला कर लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पारस ने ये बयान दिया है कि वो आखिरी बार आकांक्षा से मिलेंगे और कहेंगे कि वो मूव ऑन कर लें क्योंकि उन दोनों का कोई  फ्यूचर नहीं है। पारस ने कहा ‘बिग बॉस 13’ के टॉप 6 कंटेस्टेंट रहे हैं।

फिनाले वाले दिन पारस ने बिग बॉस की तरफ से ऑफर किए गए 10 लाख रुपए लिए और शो से बाहर हो गए।  अब संस्कारी ब्वॉय अपने नए शो मुझसे शादी करोगे में नजर आ रहे हैं। इसी बीच पारस ने अपने और आंकाक्षा के रिलेशन को लेकर बयान दिया है। पारस ने कहा कि आकांक्षा उनसे बहुत प्यार करती है, लेकिन उन्हें मीडिया के सामने ये साबित करने की जरूरत नहीं थी। अब वो इस बात को लेकर बहुत क्लियर हैं कि उनका और आकांक्षा का कोई भविष्य नहीं है।

पारस ने कहा, ‘मुझे नहीं पता आकांक्षा ने हमारा पर्सनल डिटेल पब्लिक क्यों की? अगर वो मुझसे प्यार करती है तो उसने ये बात सबको जताई क्यों? खासतौर पर मीडिया के सामने उसने ये सब क्यों ज़ाहिर किया कि उसने मेरे लिए क्या-क्या किया है? उसकी वजह से सलमान सर ने इतना डांटा। अब मैं बिल्कुल क्लियर हूं कि हमारा की फ्यूचर नहीं है। मुझे नहीं लगता है कि अब हमारे बात करने का भी कोई मतलब है। हां बस मैं उससे एक बार मिलूंगा और कहूंगा कि उसे भी मूव ऑन करना चाहिए’। आपको बता दें कि शो में पारस और माहिरा की नजदीकियां भी काफी चर्चा में रही थीं। दोनों की खास दोस्ती की वजह से भी पारस और आकांक्षा के बीच अनबन शुरू हो गई थी