कमल हासन की मूवी ‘इंडियन 2’ के सेट पर दर्दनाक हादसा, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन की मौत

नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार कमल हासन स्टारर फिल्म ‘इंडियन 2’ के सेट पर दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन की मौत हो गई है। वहीं, 10 लोग घायल हो गए हैं। ये हादसा चेन्नई में फिल्म ‘इंडियन 2’ के सेट पर बुधवार देर रात को हुआ। हादसा उस समय हुआ जब फिल्म के सेट पर निर्माणकार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक क्रेन गिर गई। इस हादसे की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है। इस खबर के आने के बाद से सभी सदमे में हैं।

#UPDATE Chennai: Madhu (Personal Assistant to Director Shankar), Krishna (Assistant Director) and a staffer Chandran, have lost their lives in the incident. https://twitter.com/ANI/status/1230196408063418368 …
ANI
✔@ANI
Tamil Nadu: 3 dead & around 10 injured after a crane collapsed on the set of movie Indian 2, during shooting of the film near Chennai. Injured persons have been shifted to a hospital. More details awaited.
Tamil Nadu: 3 dead and around 10 injured after a crane collapsed on the set of movie Indian 2, during the shooting of the film near Chennai, last night. Injured persons were shifted to a hospital. Visuals from EVP Film City in Poonamallee, where the incident took place.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हादसे में मधु (29) (डायरेक्टर शंकर के पर्सनल डायरेक्टर), कृष्णा (34) (असिस्टेंट डायरेक्टर) और एक स्टाफर चंद्रन (60) की मौत हो गई है। आपको बता दें कि हादसा ईवीपी फिल्म सिटी के नजदीक हुआ है। हादसे को लेकर कमाल हासन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है।

எத்தனையோ விபத்துக்களை சந்தித்து, கடந்திருந்தாலும் இன்றைய விபத்து மிகக் கொடூரமானது. மூன்று சகாக்களை இழந்து நிற்கிறேன்.எனது வலியை விட
அவர்களை இழந்த குடும்பத்தினரின் துயரம் பன்மடங்கு இருக்கும். அவர்களில் ஒருவனாக அவர்களின் துயரத்தில் பங்கேற்கிறேன்.அவர்களுக்கு என் ஆழ்ந்த அனுதாபங்கள்
कमाल हासन ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने बहुत सारे हादसे देखे हैं लेकिन आज जो हादसा हुआ वह सबसे खतरनाक था। मैंने अपने तीन सहयोगियों को खो दिया। उनके परिवार के सदस्यों का संकट मेरे अपने दर्द से कई गुना ज्यादा है। इस हादसे से लिए मैंने दुख और संवेदना जाहिर करता हूं।’ घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका उपचार चुल रहा है। हादसे के पता चलने पर कमाल हासन तुरंत ‘इंडियन 2’ के सेट पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचने में मदद की।
#Indian2 mishap: 3 dead & 9 injured in the crane accident. The injured have been taken to a nearby hospital. Director Shankar is unhurt.