Logo
ब्रेकिंग
Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज कोल्हान में पांच जंगली हाथियों की मौ' त l जिम्मेदार कौन? गुरु नानक देव जी के 555वे जन्मोत्सव को लेकर पांचवे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। धूमधाम से मनाया गया विधानसभा स्थापना दिवस जामताड़ा में जंगली हा' थियों का कह,र जारी, दो की मौ' त , अधिकारियों पर बरसे विधायक एनआरसी पर झारखँड में सियासत तेज, बयानों को लेकर तकरार जारी

Shaheen Bagh Protest: आज फिर प्रदर्शनकारियों से मिलेंगे वार्ताकार, करेंगे बातचीत

वार्ता के बाद संजय हेगडे़ ने मीडिया को बताया कि प्रदर्शनकारियों से अच्छी बात हुई है। गुरुवार को दोबारा बात की जाएगी।

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) विरोधी धरने के कारण बंद रास्ते को खुलवाने के लिए आज भी वार्ताकार शाहीन बाग पहुंचेंगे। प्रदर्शनकारियों से बात कर वार्ताकार मामले का हल निकालने की कोशिश करेंगे। माना जा रहा है कि दोपहर बाद वार्ताकार धरना स्थल पर पहुंच सकते हैं।

इससे पहले बुधवार को तीनों वार्ताकार संजय हेगडे़, साधना रामचंद्रन और वजाहत हबीबुल्लाह शाहीन बाग पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की थी। जानकारी के अनुसार, धरना स्थल पर पहुंचे वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगडे़ और साधना रामचंद्रन ने मीडियाकर्मियों के सामने बात करने से मना कर दिया था। मीडियाकर्मी जब चले गए तो दोनों ने प्रदर्शनकारियों से बात की।

वार्ता के बाद संजय हेगडे़ ने मीडिया को बताया कि प्रदर्शनकारियों से अच्छी बात हुई है। गुरुवार को दोबारा बात की जाएगी। वहीं साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि मामले में एक ऐसा रास्ता निकाला जाएगा, जो दुनिया में मिसाल बनेगा।

इस दौरान लोगों ने उनसे तीसरे मध्यस्थ वजाहत हबीबुल्लाह के उनके साथ न आने को लेकर हैरानी जताते हुए सवाल भी पूछे। हालांकि दोनों के धरना स्थल से निकल जाने के कुछ देर बाद ही हबीबुल्लाह अधिवक्ताओं के दल के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने भी प्रदर्शनकारियों से बातचीत की।

67 दिनों से चल रहा प्रदर्शन

शाहीन बाग में पिछले 67 दिनों से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में धरना प्रदर्शन चल रहा है। जिसके कारण दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाला कालिंदी कुंज मार्ग पूरी तरह से बंद है। इसे खुलवाने को लेकर आस-पास के लोगों ने पहले विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन मार्ग न खुलने पर लोगों ने सुप्रीम कोर्ट से मामले में दखल देने की अपील की थी।

जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए वरिष्ठ वकील संजय हेगडे़ के नेतृत्व में साधना रामचंद्रन और पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह को वार्ताकार नियुक्त किया था।